कालापीपल के अरनिया कलां में अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन की फसलों का सर्वे कर मुआवजा व बीमा राशि दिलवाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी व विधायक कुणाल चौधरी के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली व धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होते हुए लगभग 30 किलोमीटर की यात्रा के बाद अरनिया कलां धरना स्थल पर पहुचें। इस दौरान विधायक कुणाल चौधरी ने सरकार को चेतावनी देते कहा कि 15 दिन में खराब हुई फसल का सर्वे नही किया तो आगामी दिनों में ओर भी आंदोलन किये जायेंगे | इस मौके पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश की शिवराज सरकार सहित केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा | प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओ का कहना था की मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया , अगर आने वाले विधानसभा चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में दोबारा से कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस किसानों के गेहूं 2500 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदेगी।