Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Sep-2021

1 जबलपुर में कोरोना संक्रमण के बाद अब डेंगू ने पैर पसार लिए है डेंगू के मरीज बढ़ने से अस्पतालों में जगह खाली नहीं है। जिले का स्वास्थ्य अमला भी डेंगू को लेकर परेशान है जिन इलाको में डेंगू के ज्यादा मरीज मिल रहे है उन स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है और लोगो को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है। डेंगू जैसी घातक बीमारियों के प्रति लोगो में जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम जबलपुर और जिला प्रशासन द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे लोगो को डेंगू के प्रति जागरुक किया गया। आपको बता दे की डेंगू की दस्तक घर घर देखि जा रही है जिसके कारण लोगो को मन में भी का माहौल है जागरूकता रैली निकालने के लोगो में डेंगू के जागरूकता बढ़ेगी। 2 जबलपुर के लॉर्डगंज थाना अंतर्गत कछपुरा यार्ड के पास एक युवक को कुछ बदमाशो ने गोली मार दी। गोली युवक के हाथ मे लगी है घटना को अंजाम देने के बाद बादमाश मौके-ए- वारदात से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़ित ने बताया कि वो रात में अपनी बुआ के घर से खाना खाकर अपने दोस्तों के घर लौट था तभी रास्ते मे हर्ष यादव और हस्सू केवट रास्ते मे मिले और गाली गलौज करने बीच बचाव के दौरान हर्ष यादव ने बंदूक निकाली और फायर कर दिया। जिसमें से एक गोली विक्की पटेल के बाएं हाथ मे लगी है जिसे नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी लॉर्डगंज प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया आरोपी आदतन अपराधी हैं पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी 3 देश की मुख्य परीक्षाओं में गड़बड़ियों को लेकर अब एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया है।जबलपुर में सोमवार को संगठन के छात्रों ने टाउन हॉल में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर धरना प्रदर्शन किया।संगठन ने सीए,नीट,और जे ई ई की परीक्षाओ में गड़बड़ियों का मामला उठाया है।संगठन ने इसके लिए जहां भाजपा सरकार को सीधा जिम्मेदार बताया है वही इनकी जांच सुप्रीमकोर्ट के रिटायर जज से करवाने की मांग की है। 4 जबलपुर के अधारताल थानांतर्गत सनसिटी में रहने वाले राजेश शर्मा ने अपनी पत्नी निशा शर्मा की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया.... इस वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम की लिए मेडिकल अस्पताल भेजा है और मामले की जांच शुरु कर दी है.... जांच में पुलिस को मालूम हुआ है कि राजेश शर्मा अपनी पत्नी निशा के चरित्र पर संदेह करता था 5 मध्यप्रदेश विद्युत मंडल में एक लाख संविदा निविदाकारों को सौभाग्य योजना के अंतर्गत कार्य करने का भुगतान न होने से परेशान ठेकेदारों ने मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तरंग हाल के पास आमरण अनशन पर बैठे गए है। ठेकेदारों का कहना है की ढाई साल पहले उन्होंने सौभाग्य योजना के तहत मंडला, सीधी डिंडोरी और सिंगरौली विद्युत मंडल का कार्य किया था लेकिन इतने सालो बाद भी उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके कारण ठेकेदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदारों का कहना है की कई बार भुगतान के बारे में अधिकारीयों से कहा गया लेकिन उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है 6 मोतीलाल नेहरू ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम की लचर व्यवस्था इससे नाराज होकर नगर निगम कार्यालय क्रमांक 9 का घेराव किया सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की क्षेत्रीय विधायक लखन घनघोरिया जी के नेतृत्व में निकाले गए इस विशाल जुलूस में बड़ी संख्या में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे गौरतलब हो कि क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप जोरों पर है इसके बावजूद भी निगम प्रशासन द्वारा एहतियात के नाम पर सिर्फ लापरवाही की जा रही है 7 ग्वारीघाट और अधारताल थाना क्षेत्र में दो महिलाओं की बेरहमी से हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी । 8 जबलपुर के लाइफ मेडिसिटी अस्पताल में मरीजों पर छज्जा गिरने से हड़कंप मच गया. यह हादसा कमरा नंबर 301 में हुआ, जिसमें एक महिला इलाज के लिए भर्ती थी. उस पर छज्जा गिरने उसे चीख पुकार मच गई. वहीं उसका पति उसी कमरे में बैठा था. छज्जा गिरते ही दंपती दहशत में आ गए और अपना बचाव किया, हालांकि दोनों को मामूली चोटें लगने की बात बताई जा रही है. परिजनों ने लार्डगंज पुलिस को इस घटना की सूचना दी है. 9 शासकीय महाकौशल कॉलेज में छात्रों के लिए रोजगार के नए अवसर देने के लिए नए कोर्स संचालित कर रही है जिसमें छात्रों का काफी उत्साह देखा जा रहा है। 10 शहर के युवा अधिवक्ता अक्षत सहगल पर जानलेवा हमले के विरोध में मंगलवार को सुबह से वकील पैरवी छोड़ परिसर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते नजर आए। सभी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे थे। गौरतलब है कि दो दिन पहले अधिवक्ता सहगल पर हमला बोल दिया गया था। इस वजह से अधिवक्ता सहगल के सिर पर संघातिक चोट आई थीं, उन्हें 20 टांके लगे थे। शहर के निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है।