क्षेत्रीय
महिदपुर - युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकार के तत्वाधान मे नेहरू युवा केंद्र आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फ्रीडम रन का आयोजन गाँव बंजारी मे किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक समन्वयक ,लखन आंजना एवं तृप्ति कुमरावत ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव जीले मे 11 सितम्बर तक मनाया जा रहा है।इसके तहत यूवा अलग - अलग क्षेत्र मे जन जागरण रेली निकाल कर दौड़ का आयोजन कर रहे हैं । इस अवसर पर प्राचार्य अशोक जी दसोरा , प्रशान्त जी दवे, सुरेश जी , महेश कुमावत, लाखन जी, दीपक कुमावत, अभिषेक कुमावत आदि उपस्थित रहे।