क्षेत्रीय
शिवपुरी जिले के रन्नौद स्थित प्राचीन खोकई मठ को जाने वाले रास्ते की हालत इन दिनों खराब है। यहां पर मठ को जाने वाला रास्ता इतना खराब है कि आपको कीचड़ भरे रास्ते से जाना पड़ेगा। रन्नौद से अंदर करीब डेढ़ किमी तक आपको पैदल जाना पड़ेगा साथ ही कीचड़ और नालों से गुजरकर मठ तक पहुंचना होगा। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने की बड़ी-बड़ी बातें नेताओं व प्रशासनिक अफसरों द्वारा की जाती हैं लेकिन प्राचीन खोकई मठ को जाने वाला बदहाल रास्ता यह बताता है कि यहां पर बातें खूब हुईं लेकिन काम कुछ नहीं हुआ। इस मठ को जाने वाला रास्ता खराब होने से पर्यटकों में नाराजगी है।