क्षेत्रीय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को रायपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा से मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें जिला कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें जनक कुमार हिंडको की कोर्ट में पेश किया गया। नंदकुमार बघेल की तरफ से जमानत आवेदन नहीं किए जाने पर उन्हें 21 सितंबर तक की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।नंद कुमार बघेल पर ब्राह्मणों के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप है। उनके खिलाफ रायपुर के डीडी नगर थाने में केस दर्ज किया गया था। कोर्ट में आज काफी गहमागहमी रही।