रतलाम में मंगलवार जैन समाज के पर्युषण महापर्व प्रारंभ हो चुके हैं धर्म आराधना का दौर निरंतर प्रारंभ है...पर्युषण महापर्व पर अध्यात्म के जरिए जीवन संवारने में श्रद्धालु लगे हुए है । आज महापर्व का पांचवा दिन है... उसी के अंतर्गत भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन कार्यक्रम सभी धर्म स्थलों पर चला.... इसी श्रृंखला में त्रिपोलिया गेट स्थित फुल कुंवर बाई उपाश्रय पर महावीर जन्म वाचन का कार्यक्रम हुआ... जिसमें खतर गच संघ के महानुभाव ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया... 14 सपना जी की बोली लगाई गई और बाहर से पधारे हुए अतिथियों ने महावीर जन्म वाचन कर भगवान महावीर स्वामी का जन्म उत्सव मनाया... केसरिया रंग के छापर लगाए गए और सभी ने नारियल बधार कर चटक खिलाकर बधाइयां दी गई जिसके बादलड्डू की प्रभावना दी गई