क्षेत्रीय
अक्सर अपने बयानों से सरकार को आईना दिखाने वाले भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया है । इस बार उन्होंने बयान देते हुए कहा कि अगर सरकार ने समय रहते बिजली की समस्या , बिलों में हो रही गड़बड़ी , सड़कों की समस्या , किसानों की समस्या सहित अन्य समस्याओं का समाधान नहीं किया । तो यह भारतीय जनता पार्टी को भारी पड़ सकता है । इतना ही नहीं उन्होंने बयान देते हुए कहा कि - अगर सरकार ने इन सभी समस्याओं को लेकर जल्द ही कोई ठोस निर्णय नहीं लिया ...तो फिर भारतीय जनता पार्टी की हालत भी 2003 में हुई कांग्रेस पार्टी की तरह होगी । इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए अपनी सरकार को आईना दिखाया ।