1 पांढुर्णा और सावरगांव के बीच प्रतिवर्ष पोला पर्व के दूसरे दिन गोटमार मेले का आयोजन किया जाता है। पोला पर्व की संध्या पर स्थानीय पांढुर्ना की गोटमार पुलिया में सोमवार शाम पत्थरबाजी की घटना देखने को मिली। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन द्वारा गोटमार मेले को रोकने के लिए क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है।यहां पर 700 जवानों को तैनात किया गया है। बावजूद इसके गोटमार मेले की पूर्व संध्या पर जमकर पत्थरबाजी के नजारे देखने को मिले।जो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की कलई खोलने के लिए काफी थे।पोला की देर शाम हुए इस गोटमार मेले में 6 लोगो के घायल होने की खबरे सामने आ रही थी।हालांकि इसकी पुष्टि नही हो पाई थी। 2 पांढुर्ना में आयोजित होने वाले गोटमार मेले के लिए 700 पुलिस सुरक्षा कर्मियों का बल तैनात किया गया है। गोटमार मेले की पूर्व संध्या पर सभी पुलिसकर्मियों को अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 3 पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते ईरानी गैंग के 5 सदस्यो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।घटना पांढुर्णा थाना अंतर्गत चिचोली बड चौकी की है। पांढुर्णा पुलिस को रविवार देर रात सूचना मिली थी कि क्षेत्र में पात्रीकर पेट्रोल पंप के पीछे सीएलसी टैक्सटाइल पार्क में कुछ लोग कार और मोटरसाइकिल से आए हुए हैं। जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जो ईरानी गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं।पुलिस द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में वसीम पिता सिराज अब्बास, माशाअल्लाह पिता मुनावर अली, मुख्तार अली पिता पिल्लू, जितेंद्र पिता गोकुल प्रसाद और गंगाराम पिता नंदराम को गिफ्तार किया गया है।आरोपियों के पास से चाकू,तलवार सहित 50 हजार रुपये नगद और मोबाइल जब्त हुआ हैं। 4 ऑटो से मंगलसूत्र और 11 हजार रुपये गायब करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने नागपुर की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक खजरी चौक से योगिनी नागरे ऑटो में बैठकर फव्वारा चौक की तरफ आ रही थी। इस बीच जेल तिराहे के पास तीन महिलाएं ऑटो में बैठी। जिन्होंने योगिनी का मंगलसूत्र और पर्स में रखे 11 हजार रुपये गायब कर दिया थे। इस मामले पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ईएलसी के पास उक्त ऑटो से तीनों महिलाओं को दबिश देकर पकड़ लिया जिनके पास से चोरी गए सामान को बरामद किया गया है। साथ ही तीनो महिलाओं को पूछताछ के बाद आज न्यायालय में पेश किया गया। 5 पोला का पर्व सोमवार के दिन जिले भर में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर किसानों ने अपनी बैल जोड़ियों को सजा कर उनकी पूजा अर्चना की।वही शहर में बरारीपुरा से गुड़ी निकालकर पोला ग्राउंड तक लाई गई। जिसके बाद पोला ग्राउंड में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि और नेता गण मौजूद थे। 6 छिंदवाड़ा के जिला मुख्यालय सहित जिले के गांवों में डेंगू ने पैर पसार लिए हैं। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। आम लोगों की तरह जिला जेल के बंदी भी डेंगू और टायफाइड की चपेट में आ चुके हैं। एक बंदी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। जिला जेल के बंदी पिछले कुछ समय से डेंगू और मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारी से जूझ रहे हैं। बंदियों को नियमित आवश्यक दवाइयों देने के साथ ही उनका जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। एक डेंगू पॉजिटिव बंदी को पिछले दिनों जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डेंगू से ग्रस्ति होने के बाद भी जिन बंदियों के स्वास्थ्य पर ज्यादा असर नहीं पहुंचा है उनका जिला जेल के अंदर ही इलाज किया जा रहा है। जिला जेल प्रबंधन ने पिछले दिनों नगर निगम की टीम से जेल परिसर के अंदर फॉगिंग करवाने के साथ ही कुछ स्थानों से लार्वा भी नष्ट करवाया है। जिला जेल अधीक्षक यजुवेन्द्र वाघमारे ने बताया कि इस वक्त जिले के अंदर 10 बंदी डेंगू पॉजिटिव जबकि 17 टायफाइड से ग्रसित है। एक डेंगू से पीडि़त बंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष का जेल के अंदर ही इलाज चल रहा है। वाघमारे ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं, साथ ही बीमार बंदियों को दवाइयां और पपीता दी जा रही है। 7 नगर निगम द्वारा 11 बिंदुओं के तहत शहर के समस्त मैरिज लॉन में जांच की जा रही है। जिसमें अग्निशमन यंत्र, सड़क और पार्किंग सहित अन्य बिंदु शामिल है। इसी क्रम में निगम की टीम ने सोमवार को विभिन्न मैरिज लॉन का निरीक्षण किया।जहां पर लॉन संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 8 आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के.सी.पवार के नेतृत्व में प्रदेश के समस्त जिलों में अतिथि शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षक दिवस के अवसर पर काला दिवस मनाते हुये मध्यप्रदेश सरकार का विरोध जताया।जिसमे संघ ने विभिन्न मांगों को पूर्ण ना करने पर प्रदेश सरकार के ऊपर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। 9 रविवार रात जिले के गहरा नाला में पानी उफान पर आ गया था। जिसके चलते यहां पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई।पुलिस बल द्वारा मौके पर मोर्चा संभालते हुए वाहनों का आवागमन शुरू किया गया। 10 मोहखेड़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविंदवाडी माल में सोमवार को पंचायत भवन में कोविड टीकाकरण के लिए शिविर लगाया गया था। जिसमें 150 वैक्सीन डोज ग्रामवासियों को लगे। कुछ असामाजिक तत्व शराब पीकर वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंच गए थे जिनकी वहां पर वैक्सीनेशन अधिकारियों से विवाद होने के बाद धक्का-मुक्की हो गई। 11 कैलाश नगर उच्चतर माध्यमिक शाला में इनरव्हील क्लब द्वारा शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षिका माया गढ़वाल, मंजू बेले, अलका दुबे ,अर्चना तिवारी, नंद कुमार डेहरिया ,संगीता परिहार का सम्मान शॉल एवं श्रीफल देकर किया गया।इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की रितु गोयल ,सुदेश मक्कड़, दीपाली साहू ,खुशी अग्रवाल ,दीप्ति साहू, सीमा गुगनानी ,हर्ष,वाला अनेजा, मित्तल जुनेजा, माही खंडेलवाल उपस्थित रहीस 12 भायदे कॉलोनी नोनिया करबल वार्ड नं 45 में बीते दो दिन से चल रही भजन सत्ता का सोमवार को समापन हुआ।इस सत्ता का आयोजन क्षेत्रवासियों द्वारा अच्छी बारिश होने और कोरोना की तीसरी लहर नही आने के उद्देश्य से किया गया था। जिसमे पंडित ईश्वर प्रसाद शर्मा द्वारा विधिवत पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू और पूर्व विधायक रामदास उइके भी कार्यक्रम में शामिल हुए। 13 लोधीखेड़ा में सोमवार के दिन पोला का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर किसानों ने बैलों को सजाकर उनकी पूजा अर्चना की। इसके उपरांत गांव में मेले का शुभारंभ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। 14 आग लग जाने से सौंसर की एक सेल दुकान में लाखो का सामान जलकर खाक हो गया।घटना रविवार रात की है। जहां सौंसर नगर के व्यस्ततम मार्केट डॉ बाबा साहेब आंबेडकर चौक के ठवरे काम्प्लेक्स में बनी सेल दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।इस आग से लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। 15 अमरवाड़ा में सोमवार को विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह द्वारा एक नई एंबुलेंस की सौगात क्षेत्रवासियों को दी गई है।हॉस्पिटल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एंबुलेंस का आज विधि विधान पूर्वक पूजन कर हॉस्पिटल प्रबंधन को विधायक द्वारा चाबी सौंपी गई।इस मौके पर अमरवाड़ा एसडीएम दीपक वैद्य, बीएमओ डॉ अर्चना कैथवास सहित अन्य लोग मौजूद थे।