1 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पोला पर्व 2 सडक निर्माण की आस में बरसों से इंतजार कर रहे आदिवासी 3 उकवा मंडल में बूथ स्तर पर स्वास्थ स्वयसेवकों का हुआ प्रशिक्षण 1 विभिन्न निर्माण एजेंसियों के द्वारा जिले के गांवो को आवागमन की सुविधा से जोडने के लिये जहां सडक और पुल पुलियों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। वही विगत एक दशक से आवागमन की दृष्टि से आदिवासी अंचल के चालिसबोडी से बम्हनी बिठली सडक का निर्माण कार्य ना होने से एक दर्जन से अधिक आदिवासी गांवो के ग्रामीणो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। यहां आज तक सड़क तक का निर्माण नहीं हो पाया है । 2 पोला पाटन पर्व मंगलवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया... इसी दौरान नगर से महज 3 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत कोसमी के आखर मैदान में रंग रोगन कर और आकर्षक सजावट कर बैलों को लाकर किसानों ने उनकी पूजा की। इसी तरह शहर के जयहिंद टाकिज मैदान में भी बैलो की पूजा अर्चना की गई। जहां अतिथियों व ग्राम के प्रबुद्धजनों द्वारा बैलों को तिलक लगा आरती उतारकर पूजा कर बैल को दौड़ाया गया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आकर्षक सजावट के लिए पहले से बैलजोड़ी के मालिकों को पुरस्कार दिया गया। गौरतलब है कि बालाघाट जिला महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगा होने के कारण यहां पोला पाटन पर्व सहित अन्य त्यौहार अच्छे से मनाए जाते हैं। 3 उकवा मंडल में बूथ स्तर पर स्वास्थ स्वयसेवकों का प्रशिक्षण कार्यशाला मंगल भवन में आयोजित किया गया। जिसमे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक भगत नेताम, जिला महामंत्री मौसम हरिंखेडे ,,जिला संयोजक भारती परधी, भारती ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। 4 शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को ग्राम उकवा में अहिलायदेवी होलकर सामाजिक और शैक्षणिक संस्था की अध्यक्षा ऊषा गिरे द्वारा ग्राम उकवा की सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया । इस दौरान मालती उजगावकर ,मार्को मैडम , प्रभा ठाकरे , सुनीता बोरकर को शाल श्रीफल और मिठाई देकर सम्मानित किया गया । 5 राज्य सरकार के अधीनस्थ आने वाले कर्मचारियों से मोटी रकम ऐठकर उनका फर्जी तरीके से ट्रांसफर करने वाले मामले में क्राइम ब्रांच भोपाल ने खुलासा करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए 8 आरोपियों में से एक आरोपी लांजी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरी से गिरफ्तार किया गया है..... जिसका नाम राम प्रसाद जोशी बताया जा रहा है ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के पिता शिक्षक थे जबकि आरोपी राम प्रसाद जोशी और उसकी मां अनुसैया जोशी पूर्व जनपद सदस्य हैं । राजनीति में अच्छी पकड़ होने के चलते आरोपी राम प्रसाद जोशी अन्य लोगों के साथ मिलकर कर्मचारियों के फर्जी तरीके से ट्रांसफर कराने का काम करता था। इस पूरी वारदात का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच भोपाल ने राम प्रसाद जोशी सहित प्रदेश के अन्य जिलों से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 8आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 6 बघोली लालबर्रा में पोला पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ... जहाँ लोगों द्वारा झड़ती बोली गईं और परंपरा अनुसार बैल जोड़ी की पूजा अर्चना कर लोगों ने एक दूसरे को चावल का तिलक लगाकर पोला पर्व की बधाइयां दी गई ।