Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Sep-2021

1 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अब 18 सितंबर को जबलपुर आएंगे। पहले उनका कार्यक्रम 5 सितंबर को तय हुआ था, लेकिन इसमें तब्दील कर दी गई। अमित शाह अमर शहीद राजा शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान आदिवासी वोटरों को लुभाने के लिए ठश्रच् के कार्यक्रम श्जनजातीय समाज को जोड़ों अभियानश् का शुभारंभ भी करेंगे। 2 सीएम ने 5 सितंबर को जबलपुर दयोदय पहुंच कर आचार्य विद्यासागर से पत्नी संग आशीर्वाद लिया। लगभग 45 मिनट सीएम ने एकांत में आचार्यश्री से चर्चा की। सीएम ने कहा कि आचार्य विद्यासागर महाराज भारतीय संस्कृति, जीवन मूल्य और परंपराओं का निर्वहन करते हुए हमें जीवन जीने की दिशा दे रहे हैं। अद्भुत प्रकल्प खड़े किए गए हैं। इसमें हथकरघा प्रमुख है। महात्मा गांधी के बाद हथकरघा को उन्होंने स्वावलंबन का प्रतीक बना दिया है। सीएम ने पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सा एवं अनुसंधान विद्यापीठ द्वारा संचालित की जा रही 100 बिस्तरों के आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इसके बाद वे दयोदय गौशाला पहुंच कर गौपूजन करते हुए उन्हें ग्रास खिलाया। 3 जबलपुर में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए है कि दिन दहाड़े लोगो का घर से उठाकर उनके साथ मारपीट कर रहे है। और पुलिस सिर्फ अपनी खाना पूर्ति करने में जुटी है। जबलपुर के बरेला इलाके में स्तिथ पथ्रेचा लान के संचालक को बर्फानी सक्युरिटी के दो बदमाश वरन हांडा और करण टंडन बन्दूक की नोक पर उठा ले गए और उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट की जानकारी लगते ही लॉन संचालक के दोस्त पहुंचे जिन्हे देखकर बदमाश मौके से भाग निकले। मारपीट की इस घटना में पीड़ित लॉन संचालक अक्षित बुरी तरह घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है की लान में एक पार्टी चल रही थी जंहा पर अपनी पसंद का संगीत बजाने को लेकर विवाद हुआ था। बहरहाल इस घटना के बाद गौर चौकी में बदमाशों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है। 4 केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने रविवार को शंकर शाह रघुनाथ शाह के बलिदान स्थल पर जाकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। प्रह्लाद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 साल पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मनाने की घोषणा की थी। जिसके चलते देश के ऐसे अमर शहीदों को अमृत महोत्सव के माध्यम से याद किया जा रहा है। इन शहीदों ने कीमत बड़ी चुकाई है, लेकिन उनकी चर्चा कम हुई। ऐसे लोगों को देश याद रखे इसलिए अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 5 जबलपुर में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद रविवार को उनकी छठी का महोत्सव मनाया गया।राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद की डॉक्टर कल्पना मिश्रा और महिलाओं द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम भव्यता आयोजित हुआ।कार्यक्रम में बच्चे जहां भगवान कृष्ण के रूप में पहुंचे वही बड़ी संख्या में महिलाओं ने गोपियों का भेष रखा।इसके अलावा शिक्षक दिवस पर भी कार्यक्रम में आयोजन किये गए। 6 चोरो के हैसले इतने बुलंद हो गए है कि वो देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के एरिये में जाकर चोरी कर रहे है जबलपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जँहा तीन चोरों ने आर्मी के जीआरसी इलाके में जाकर वँहा पर लगे लोहे के पाईप और एंगल को चोरी कर लिया। चोरी के बाद आर्मी के अधिकारियों ने चोरी की घटना की रिपोर्ट गोरखपुर थाने में की थी। पुलिस आर्मी के अधिकारियों की शिकायत के बाद चोरों की पतासाजी करनी चुरू कर दी और सदर इलाके के शमशान घाट इलाके में रहने वाले शहजाद खान, कल्लू खान और तालिब को गिरफ्तार किया। बाइट- अरर्चना नागर थाना प्रभारी गोरखपुर 7 जबलपुर के ग्वारीघाट थाना अंतर्गत लाल कुआं क्षेत्र में पप्पू गढ़ेवाल के घर में एक 30 वर्षीय महिला शालिनी जैन की पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई है... जबलपुर की युवतियों को राजस्थान ले जाकर बेचने के मामले की गवाह शालिनी जैन की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.... सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.... बताया जाता है कि रविवार की देर शाम को शालिनी जैन ग्वारीघाट लाल कुआं स्थित पप्पू गढ़ेवाल के घर आई थी... और इसके बाद सुबह शालिनी जैन की पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई... उसके शव के पास भारी पत्थर पाया गया है... जिससे उसके सिर और चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया गया था ....पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है... और पप्पू गढ़वाल की तलाश की जा रही है..... 8 दसवीं, बारहवीं में जनरल प्रमोशन के परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा फिर से आयोजित की जा रही परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। इसमें पूरे संभाग से जहां करीब 1200 बच्चे शामिल रहे हैं वहीं जिले से दसवीं में 195 और बारहवीं में 160 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। दोनों ही कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सुबह 9 से 12 बजे की पाली में गणित का पेपर दिया। इसमें दसमें का पेपर सरल रहा जबकि बारहवीं के गणित के पेपर में विद्यार्थियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। 9 जबलपुर में मौसम में बदलाव का असर मानव के साथ दुधारू मवेशियों और पालतू पशु में भी हो रहा है। सीनियर विटनरी सर्जन डॉ अजय गुप्ता ने बताया कि खासरक बकरियों में यह देखने को मिल रहा है हर रोज लगभग 35 से 40 केस सामने आ रहै है ।