Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Sep-2021

कभी नालियों की सफ़ाई कभी ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर बिजली की अवैध लाइन काटना और कभी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरो में गिरकर प्रणाम करना आप समझ गए होगी यहां मध्यप्रदेश के किस मंत्री की बात हो रही है , जीहां आपने सही समझा यहां बात हो रही है शिवराज के ऊर्जा मंत्री प्रधानमंत्री सिंह तोमर की , वे अपने अनोखे अन्दाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.  दरअसल ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भिंड के एन्डौरी गांव में गौ-घर का उद्घाटन करने और भिंड जिले की विद्युत समीक्षा बैठक लेने पहुंचे थे. यहां से वापस लौटते समय रास्ते में खनेता गांव में उन्होंने सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी झाड़ियों को देखा. इसके बात उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. मंत्रीजी ने खुद ही पड़ोस के घर से कुल्हाड़ी मांगी और ट्रांसफॉर्मर के नीचे खड़ी झाड़ियों और पेड़ों को काटने में जुट गए कुल्हाड़ी चलाने के बाद मंत्री तोमर ने अपने साथ चल रहे गोहद विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को फटकार लगाई और मेंटेनेंस और बिजली चोरी को लेकर उन्हें शर्मिंदगी की माला भी पहनाई. |