बाजार में गुणवताहीन कीटनाशक दवाओं की भरमार, किसान परेशान बाजार में खराब कीटनाशकों की भरमार सवालों के घेरे में दवाओं की गुणवत्ता, किसान परेशान सीहोर...बाजारों में बिक रहे कीटनाशक खरीफ फसलों को कीटों से बचाने में कारगर नजर नहीं आ रहे हैं। कहीं खरपतवारनाशक से खरपतवार नष्ट नहीं हो रही है तो कहीं दवा के छिड़काव के बाद भी पौध रोगमुक्त नहीं हो रहे हैं। ऐसे में दवाओं पर हजारों रुपये खर्च कर चुके किसान खुद को छला सा महसूस कर रहे हैं। कई किसानों ने अफसरों से बाजार में नकली दवाओं की बिक्री होने की शिकायत की है। जिले में पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा रकबा में मक्का की फसल बोई गई है। जिस पर किसानों ने लाखों रुपये खर्च कर दिए हैं। वर्तमान में फसलों के बीच घास उग आई है, तो कीटों का भी प्रकोप देखा जा रहा है। जिसे ध्यान में रखकर किसानों ने फसल बचाने के लिए कीटनाशक दवाओं का इंतजाम करना प्रारंभ कर दिया है। किसी ने किसान क्रेडिट कार्ड, सहकारी बैंक तो कइयों ने साहूकारों से ऋण लेकर उड़द, सोयाबीन, मूंग, मूंगफली, मक्का, तिल आदि फसल पर कीटनाशक एवं खरपतवारनाशक दवाओं का छिड़काव किया है। लेकिन कम ही फसलों पर कीटनाशक दवाओं का असर दिखाई दे रहा है। इससे हजारों रुपये कीटनाशक पर खर्च कर चुके किसानों में गुस्सा है। उनका आरोप है कि बाजार में दुकानदारों ने कारगर दवा बताकर महंगे दाम वसूल कर लिए हैं, इसके बाद भी दवा का असर नहीं दिख रहा है।सीएम शिवराज सिंह चौहान के सीहोर जिले के इछावर तहसील के किसान दिनेश कामदार आत्मज जयकिशन का आरोप है कि उसने दस एकड़ जमीन में मक्का की फसल बोई है। उसे उम्मीद थी कि अच्छी फसल होगी, जिससे पहले से चला रहा कर्ज चुकता हो जाएगा। लेकिन दवा मेंमर्स पटेल कृषि सेवा केंद्र से खरीदे बाराजाईड (barazide) दवा का फसल पर दुष्प्रभाव पड़ गया। खरपतवार की जगह पौधे ही मुरझाए गए। पूरी मक्का की फसल जल गई।एक लाख रु कर्ज लेकर बोई थी मक्का की फसल ।सरकार ओर जिला प्रशासन को दवा मेंमर्स पटेल कृषि सेवा केंद्र पर कार्रवाई करना चाहिए किसान दिनेश कामदार ने कहा है कि मैंने कृषि विभाग एसडीएम को आवेदन देकर कंपनी विक्रेता ओर दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की है । दवाओं के लिए जा रहे नमूने कीटनाशक दवाओं के संबंध में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिसकी हकीकत जानने के लिए किसी विभाग को निर्देशित किया है जल्दी रिपोर्ट तैयार कर मुझे सौपेंगे , नकली खाद बीज बेचने वाले दुकानों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं विष्णु यादव एसडीएम इछावर