1. बसंत कॉलोनी में खाना बनाते समय महिला के ऊपर गिरी दीवार, महिला को कराया गया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती 2 पुलिस ग्राउंड में टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का हुआ समापन, पुलिस अधीक्षक ने खेल प्रतिभाओं को किया सम्मानित 3 मोबाइल बैंक बनाकर बच्चों को पढ़ाने वाली शिक्षिका का होगा सम्मान , भावना शर्मा को मिलेगा राजकीय पुरस्कार 4 रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने किया आंदोलन, चूल्हे में खाना बनाकर विरोध किया दर्ज 5 अष्टभुजा दुर्गा मंदिर से दान पेटी तोड़कर 10 हजार रुपये की हुई चोरी, जांच में जुटी कोतवाली पुलिस 1 बसंत कॉलोनी में खाना बनाते समय एक महिला के ऊपर दीवार गिर गई।जिससे गंभीर रूप से घायल हुई महिला को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घायल महिला गहना सूर्यवंशी के पति रवि सूर्यवंशी का आरोप है कि पड़ोसी की छत से लगातार दीवाल में पानी का रिसाव होता था। बार-बार हिदायत देने के बाद भी पड़ोसी द्वारा पानी के रिसाव को रोका नहीं गया। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। 2 पुलिस ग्राउंड में चल रही टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का शनिवार के दिन समापन हुआ।इस अवसर पर एसपी विवेक अग्रवाल ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रदेश भर में टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश भर में 62 हजार विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था।इसमें सबसे ज्यादा पंजीयन लगभग 7 हजार छिंदवाड़ा जिले के विद्यार्थियों द्वारा कराया गया था। इस प्रतियोगिता में साढ़े हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। 3 मोबाइल बैंक बनाकर जरूरतमंद बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने वाली शिक्षिका भावना शर्मा का नाम राजकीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।भावना शर्मा ने कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए एक मोबाइल बैंक बनाकर उन्हें ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराकर सराहनीय कार्य किया था।इसलिये इस वर्ष शिक्षक दिवस पर उन्हें राजकीय पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया है। 4 रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी को शनिवार को झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा शहर में आंदोलन किया गया। इस अवसर पर चूल्हे में खाना बनाकर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने अपना विरोध दर्ज किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक शामिल हुए। 5 छापाखाना वार्ड नंबर 29 में अष्टभुजा दुर्गा मंदिर पर बीते दिनों अज्ञात चोरों ने धावा करके दान पेटी से लगभग 10 हजार रुपये चोरी कर लिए। इस मामले में मंदिर के सेवादार चंचल साहू सहित चीकू पाल,गोलु साहू,रूपेश गोनेकर, प्रदीप साहू ने कोतवाली थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई।मंदिर समिति का आरोप है कि तीसरी बार मंदिर की दानपेटी से चोरी हो रही है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। 6 छिंदवाड़ा विधानसभा के ग्राम जमुनिया नर्सरी में शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर में उद्यानिकी विभाग एवं आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों का वितरण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद औषधिय पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू,रामेसिंह चौधरी,संजय पटेल,देवेंद्र सूर्यवंशी, नितेश पटेल,रूप सिंह पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 7 शहर में शनिवार को दिन अच्छी बारिश हुई।जिसके चलते गर्मी और उमस से लोगो ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में ओर बारिश होने का अनुमान है।अभी तक जिलेभर में कुल 701.6मिमी बारिश हो चुकी है। 8 भाजपा युवा नेता शैलेन्द्र यादव के जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने शनिवार के दिन वृद्धाआश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को फल,मिठाईया और कपड़े वितरित किये। इस अवसर पर शैलेन्द्र यादव और उनके समर्थकों ने वृद्धाआश्रम परिसर में पौधरोपण भी किया। 9 पुलिस हॉस्पिटल में शनिवार को 223 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया।जिसमे सामाजिक संस्था सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपक राज जैन का सराहनीय योगदान रहा। 10 जनपद पंचायत सभागार में शनिवार को जनपद सीईओ सीएल अहिरवार ने बैंक अधिकारियों की बैठक ली जिसमें उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 11 जुन्नारदेव नगर पालिका के अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने को लेकर पार्षद और वार्ड नंबर 12 के वार्डवासी नगर पालिका कार्यालय पहुँचे।जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया।इस बीच नगर पालिका अधिकारी और अध्यक्ष से भी उनकी तीखी नोक झोंक हुई। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि उनके वार्ड में 6 सितंबर तक विकास कार्य शुरू नहीं होते हैं तो वे फिर धरना आंदोलन का सहारा लेंगे। 12 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के सहयोग से पिछले 30 माह के अपने कार्यकाल में कराए गए कार्यों विकासकार्यों का लेखाजोखा विधायक सुनील उइके ने जनता के सामने रखा।इस अवसर पर विभिन्न ग्रामो में विधायक ने चौपाल लगाकर बैठक ली। विधायक सुनील उइके ने जनता को विश्वास दिलाया की उनकी समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जायेगा।इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष विनोद निरापुरे, नीटू गांधी, अंकित राय, लौकेश धुर्वे, दीपक वर्मा, दीपक डेहरिया, धीरज यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 13 मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें आगामी समय में कार्य करने की रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी और सदस्य बैठक में मौजूद थे