Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
31-Aug-2021

देश को मिली बड़ी राहत कोरोना की तासरी लहर की आशंका के बीच मंगलवार को बड़ी राहत की खबर आई है। दरअसल, सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के मामले लगभग 12000 कम आए हैं।  स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,941 नए मामले आए हैं जबकि 350 लोगों की मौत हो गई। मध्यप्रदेश के 11 लोगों की मौत राजस्थान में नागौर स्थित श्रीबालाजी के पास मंगलवार सुबह भीषण हादसे में मध्यप्रदेश के 11 लोगों की मौत हो गई है, 7 की हालत गंभीर है। नोखा बाइपास पर एक तूफान जीप और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हुई। सभी मृतक MP के उज्जैन जिले के घटिया पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा व दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 8 महिलाएं और 3 पुरुष हैं। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भारी लैंडस्लाइड महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. इस बीच मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के औरंगाबाद से भूस्खलन की खबर आ रही है. यहां भारी भूस्खलन हुआ है. कई गाड़ियां भूस्खलन के मलबे में दब गई हैं. सड़क बंद होने की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया है. कोई गाड़ी इस इलाके से गुजर नहीं पा रही है. पुलिसकर्मी मलबा हटाने की कोशिश कर रहे हैं. मुलायम सिंह यादव से मिले स्वतंत्र देव सिंह भारतीय जनता पार्टी के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. मुलायम सिंह यादव से स्वतंत्र देव सिंह की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं बीजेपी के सूत्रों की मानें तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सपा संरक्षक को कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में आने के लिए निमंत्रण दिया है जबकि दूसरी तरफ सपा, बीजेपी की इस गूगली से बचती दिख रही है. सभी व्यस्कों को मिल जाएगी वैक्सीन की पहली डोज़ देश में जानलेवा कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सरकार ने टीकाकरण को ओर तेज करने की दिशा में नई योजना बनाई है. सरकार की योजना है कि सितंबर और अक्टूबर तक ज्यादा से ज्यादा व्यस्क आबादी को वैक्सीन की कम से कम पहली डोज दे दी जाए. अफगानिस्तान में अमेरिका का अभियान खत्म अफगानिस्तान में अमेरिका का अभियान खत्म हो चुका है। इस अभियान में कई सैनिकों ने जान गंवाई है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने एक फोटो शेयर की है। इसमें मेजर जनरल क्रिस डोनह्यू अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी विमान पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने लिखा है अफगानिस्तान से विदा होता आखिरी अमेरिकी सैनिक। पाक अमेरिकी सैनिकों को दे रहा ठिकाना? पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा है कि अफगानिस्तान से आने वाले अमेरिकी सैनिक पाकिस्तान में लंबे समय के लिए नहीं रुकेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैनिकों को पाकिस्तान में ठहरने के लिए 21 से 30 दिनों तक का ट्रांजिट वीजा जारी किया गया है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान से निकलने के बाद अमेरिकी सैनिकों को अपना सैन्य ठिकाना मुहैया कराने से पहले ही इनकार कर चुका है. विशेष ट्रेनों को शुरू करने की घोषणा देश में कोरोना संक्रमण की वजह से सीमित संख्या में ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। लेकिन यात्रियों की परेशानी को देखते हुए कुछ विशेष ट्रेनों को शुरू करने की घोषणा की गई है और आने वाले दिनों में कुछ और ट्रेनें घोषित की जाएंगी। इसलिए त्योहार के दिनों में यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। सबसे ज्यादा भीड़ पूर्व दिशा की और चलने वाली ट्रेनों में है। दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के समय पूर्व दिशा की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में जगह नहीं है।  हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार हाई रिकॉर्ड पर हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार हाई रिकॉर्ड पर खुले। सेंसेक्स 56,995.15 पर और निफ्टी 16,947 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 110 अंक चढ़कर 57,003 पर और निफ्टी 35 अंक चढ़कर 16,967 पर कारोबार कर रहा है। जन्माष्टमी पर चार दिन के बेटे को घर लाए फेमस टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और उनके पति सुयश राय ने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस के पति ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर इस बारे में जानकारी दी. इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है.