एंकर -- मध्य प्रदेश कैडर के IAS लोकेश जांगिड़ एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला से संपर्क किया और चाय पर कहीं बाहर चलने को कहा। महिला ने उनके मैसेजों का स्क्रीनशॉट वायरल कर दिया, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया , हालाँकि, उनके मैसेज में कुछ आपत्तिजनक चीजें नहीं थीं, लेकिन इस प्राइवेट मैसेजों के ट्विटर पर आने के बाद कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है । लोकेश जांगिड़ ने प्रीति नाम की महिला को सोशल साइट लिखा, “हाय प्रीति, मैं मध्य प्रदेश में कार्यरत एक सिविल सर्वेंट हूँ। स्वरा भास्कर की घरवास की तस्वीरों में रिप्लाई देखते समय मेरी नजर आपकी प्रोफ़ाइल पर पड़ी। संयोग से मैं आज और कल दिल्ली में हूँ। आप जब भी फ्री हों और अगर आपकी इच्छा हो तो मैं एक कप चाय पर आपके साथ कहीं चलना चाहूँगा। मुझे बता दीजिए। इसके बाद उन्होंने लिखा की बैकग्राउंड के लिए आप गूगल पर मेरा नाम सर्च कर सकती हैं। हालांकि लोकेश जांगिड़ ने अपने मैसेज में स्पष्ट कहा है कि ‘अगर महिला की इच्छा है’ और ‘अगर वो फ्री हैं’, तभी वो उनके साथ चाय पर चल सकती हैं। उन्होंने किसी ऐसी शब्दावली का भी प्रयोग नहीं किया, जिससे किसी को बुरा लगे। लेकिन, इंटरनेट पर इन चीजों के लिए कोई नियम-कानून नहीं हैं, इसीलिए सबकी अलग-अलग राय होती है। ये रिस्क तो रहता ही है कि इन टेक्स्ट्स का इस्तेमाल कर के कोई शातिर दिमाग गड़बड़ी कर सकता है। जांगीड़ की इस बात पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का अम्बार लग गया है और एक बार फिर वे चर्चाओं में आ गए है | हमेशा विवादों में रहने वाले आईएएस लोकेश जांगिड़ अपनी 4 साल की नौकरी में 8 बार तबादले का सामना कर चुके है | ब्यूरो रिपोर्ट , ईएमएस टीवी , भोपाल