Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Aug-2021

थंबनेल -- शिवराज , नरोत्तम बोले कमलनाथजी धमकी देना बंद करों लोकेशन - भोपाल एंकर - हमे देख दुश्मनो के चेहरे का नूर उतर जाएगा , जरा ठहरिए जनाब हमारा फिर दौर आएगा  , यह महज एक शायर का कलाम हो सकता है , लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकारी कर्मचारीयो और पुलिस वालो को चेतावनी को उन्हें धमकी देना माना जा रहा है , भाजपा इससे भड़की हुई है | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम नाथ के अंदाज को कांग्रेस की संस्कृति और इस उनकी बौखलाहट बताया है | एम्बीयंस , बाईट -- कमलनाथ , पूर्व मुख्यमंत्री , मप्र वाइस ओवर -- भोपाल में कांग्रेस की एक सभा में कमलनाथ ने सरकारी कर्मचारीयो को जब कहा की BJP का बिल्ला जेब में रखकर काम मत करो। 2 साल बाद सरकार बदल जाएगी। रिटायर हो जाओगे तो भी फाइल खुल सकती है।' इस पर बीजेपी को मिर्ची लगना लाजमी था | भाजपा ने कुछ समय बाद ही लेकिन इस बात पर नाथ को आड़े हाथो लिया , भाजपा की और से खुद सीम शिवराज और गृहमंत्री डॉ मिश्रा मैदान में उतरे और उन्होंने नाथ के साथ कांग्रेस को निशाने पर लिया | बाईट -- शिवराज सिंह चौहान , मुख्यमंत्री , मप्र बाईट - डॉ नरोत्तम मिश्रा , गृहमंत्री , मप्र ( नोट - डबल विंडो में लगाए ) साईंन ऑफ - देखा जाए तो मध्यप्रदेश के राजनेता सरकारी कर्मचारीयो को हमेशा से सॉफ्ट टारगेट मानते है और उनपर बयानबाजी करके अपनी राजनीति चमकाते है , पूर्व सीएम् कमलनाथ का बयान भी उसी राजनीति का एक एक हिस्सा है , और उनका विरोध करने वाले शिवराज भी करप्शन करने वाले सरकारी कर्मचारीयो को उलटा टांगने और सुन लो मिस्टर कलेक्टर जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर्मचारीयो के लिए कई बार कर चुके है | ब्यूरो रिपोर्ट , ईएमएस टीवी , भोपाल