Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Aug-2021

(1 ) असम में आगजनी, 5 ड्राइवर जिंदा जले असम के दीमा हसाओ जिले में दीयुंगबरा के पास अज्ञात लोगों ने सात ट्रकों में आग लगा दी। इससे पांच ट्रक ड्राइवरों की जलकर मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, आगजनी से पहले उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की। पुलिस टीम मामले की जांच की जा रही है। (2 ) हरीश रावत आज हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश रावत आज शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से मिलेंगे और अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। इस रिपोर्ट में पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत बड़ा मुद्दा रहेगा। साथ ही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों की देश विरोधी बयानबाजी की भी हाईकमान से चर्चा होगी। (3 ) दिल्ली सरकार का ब्रांड एंबेसडर बने सोनू सूद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को शुक्रवार को बच्चों के लिए मेंटरशिप प्रोग्राम के लिए दिल्ली सरकार का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। सूद की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद यह घोषणा की गई। सोनू सूद पिछले साल लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने को लेकर सुर्खियों में आए। (4 ) उद्धव ठाकरे की OBC कोटा मसले पर ऑल पार्टी मीटिंग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्थानीय निकायों में OBC कोटा के मुद्दे पर चर्चा के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई । महाराष्ट्र भाजपा ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि जब तक OBC आरक्षण का मसला हल नहीं हो जाता, तब तक पार्टी राज्य सरकार को स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने देगी। (5 ) सुप्रीम कोर्ट के निर्देश थे महाराष्ट्र सरकार को महाराष्ट्र के स्तानीय निकायों के मसले पर इस साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य में संबंधित स्थानीय निकायों में आरक्षण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और OBC के लिए आरक्षित कुल सीटों के कुल 50% से ज्यादा नहीं हो सकता। (6 ) मुंबई शेयर बाजार में गिरावट जारी इस हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने सितंबर सीरीज की फ्लैट शुरुआत की है। सेंसेक्स 55,862.93 अंक पर और निफ्टी 16,642.55 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 55,690 पर और निफ्टी 50 अंक गिरकर 16,589 पर कारोबार कर रहा है। (7 ) SBI म्यूचुअल फंड के NFO ने जुटाया 14 हजार करोड़ रुपए देश के सबसे बड़े फंड हाउस SBI म्यूचुअल फंड ने इतिहास रच दिया है। इसके नए फंड ऑफर (NFO) ने 14 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जुटाई है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के किसी NFO द्वारा यह सबसे ज्यादा रकम जुटाई गई हैजिसमे निवेशकों ने जमकर पैसे कहाये है (8 ) फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ ने नया घर खरीदा आख़िरकार टाइगर श्रॉफ ने एक नया अपार्टमेंट खरीद लिया है। मुंबई के खार एरिया में रुस्तमजी पैरामाउंट में टाइगर श्रॉफ का यह नया घर 8-बीएचके अपार्टमेंट है। पिछले दिनों टाइगर अपने परिवार के साथ चुपचाप यहाँ शिफ्ट भी हो चुके हैं। टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने अपने भाई के घर के बारे में जानकारी साझा की । (9 ) इंडियन आइडल 10 टीआरपी में नंबर वन BARC (ब्रॉडकास्ट एंड रिसर्च काउंसिल) द्वारा इस हफ्ते के टेलीविजन शोज का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है की सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 10, जो पिछले कई हफ्तों से टॉप 3 में जगह बनाने का संघर्ष कर रहा था वो इस हफ्ते सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल करते हुए टॉप शो बन चुका है। (10) भविना पटेल ने क्वार्टर फाइनल में टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भविना पटेल का प्रदर्शन अच्छा रहा है , भविना पटेल ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है |