टाइटल - इंदौर की मचमच , 24 अगस्त #AsaduddinOwaisi #aimim #drnarotammishra थंबनेल - इंदौर की मचमच में ओवैसी की एंट्री , भड़की बीजेपी ( फोटो ओबैसी ) लोकेशन - भोपाल ( note - शॉट्स , ट्वीट , इंदौर , चूड़ीवाला पिटाई वीडियो , बाइट्स , इंदौर हिन्दू संगठन प्रोटेस्ट ) एंकर - इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई के मामले को अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन , AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने धार्मिक रंग देने की कोशिश की है। ओवैसी ने जैसे ही सोशल मीडिया पर इस घटना को गोडसे की हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा करार दिया, वैसे ही मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता भड़क गए। भोपाल में प्रदेश के दो मंत्रियों डा नरोत्तम मिश्रा , विश्वास सारंग और भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने औवेसी पर करारा वार किया | वाइस ओवर - 1 इंदौर में चूड़ीवाले की पिटाई पर अब देशभर में सियासत शुरू हो गयी है , कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के बाद अब असदुद्दीन ओबैसी इसमें कूद पड़े है | हैदराबाद के सांसद ओबैसी ने सोशल मीडिया पर तंज मारा की "विराट हिंदुत्ववादी" खुद को "विराट" महसूस करवाने के लिए कभी किसी मुसलमान फ़क़ीर को मारता है, तो कभी भीड़ इकट्ठा करके चूड़ी बेचने वाले को पीट देता है। ये कम-ज़र्फ़ी और कमतरी गोडसे की हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा है। बस इतना कीखते ही ओबैसी भाजपा के निशाने पर आ गए , चूड़ी वाले की पिटाई के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है , इस घटना पर भोपाल से सबसे पहली प्रतिक्रिया इंदौर के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की आई | बाईट -- डॉ नरोत्तम मिश्रा , गृहमंत्री , मप्र वाइस ओवर - 2 ओबैसी ने इंदौर की घटना पर संघ परिवार पर निशाना साधा था तब भाजपा के दूसरे नेता कहाँ चुप रहने वाले थे लगे हातो उन्होंने भी गृहमंत्री के साथ ओबैसी को निशाने पर लिया | बाईट -- रामेश्वर शर्मा , भाजपा विधायक बाईट - विश्वास सारंग , चिकित्सा शिक्षा मंत्री , मप्र नोट - डबल विंडो लगाए बाइट्स में साइन आफ - जिस वक़्त ओबैसी ने यह ट्वीट किया ठीक उसी वक्त इंदौर में हिंदू जागरण मंच नाम के हिंदूवादी संगठन के हजारों कार्यकर्ता रीगल चौराहे पर जुटे और उन्होंने शहर में लगातार अराजकता और हिंदू विरोधी घटनाओ को लेकर पुलिस को ज्ञापन सौपा , इससे साफ़ है की इस तरह की घटनाए अभी जल्द रुकने वाली नहीं लगती है | ब्यूरो रिपोर्ट , ईएमएस टीवी। भोपाल