1 सुनील बजाज शो रूम से एक नई पल्सर चोरी होने का मामला सामने आया है।जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सुनील बजाज शो रूम में जारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम लालबाग के पास स्थित सुनील बजाज के शो रूम में एक युवक ब्लैक कलर की चेक शर्ट पहनकर आया था जो टेस्ट ड्राइव के बहाने सेल्स मैन के साथ पल्सर बाइक आरएक्स 200 लेकर सिवनी रोड की तरफ गया। जहाँ उसने फ्लाई ओवर के पास सेल्समैन को धक्का मार दिया और तेज रफ्तार से सिवनी रोड़ की ओर बाइक लेकर भाग गया। सुनील बजाज शो रूम संचालक की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश कर रही है। 2 3 लाख 33 हजार 3 सौ 33 बेलपत्रों के साथ 21 शिवलिंगों का महाभिषेक पशु चिकित्सालय के प्रांगण में स्थित शिव मंदिर में किया गया।इस अवसर पर समस्त वेटनरी स्टाफ के अधिकारी और कर्मचारी भी इस आयोजन में शामिल हुए। मंदिर के पुजारी भुवनलाल मालवी ने बताया कि सावन के शुभ माह में यह अभिषेक 16 अगस्त से शुरू हुआ था जो 24 घण्टे लगातार चला। अभिषेक के बाद महा आरती और भंडारे की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई थी। 3 शहर में आज दोपहर झमाझम बारिश हुई।जिससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली।बीते कुछ दिनों से शहर में बारिश नही हो रही थी जिसके चलते मौसम के तापमान में उछाल आ गया था लोग गर्मी और उमस से परेशान हो रहे थे। आज हुई बारिश से मौसम में कुछ ठंडक आई है।मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों ऐसे ही बारिश होने का अनुमान है। 4 मोहर्रम का पर्व इस बार 20 अगस्त को मनाया जाएगा। जिसे लेकर मुस्लिम धर्मालंबियों ने ताजिये सजाए है।इसीक्रम में मन्नत वाले शेर भी बनाये जा रहे है।आपको बता दे कि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते इस बार मोहर्रम में निकलने वाला जुलूस सांकेतिक रूप से निकाला जा रहा है।बीते दिनों शांति समिति की बैठक में भी इस बात का निर्णय लिया जा चुका है।बड़ा इमामबाड़ा में ताजिया बनाने वाले मुबीन ताजदार ने बताया कि उनकी पीढ़ी दर पीढ़ी द्वारा ताजिया बनाया जाता रहा है। जिसमे सभी धर्म के लोग अपनी मुरादे लेकर आते हैं और उनकी यहां से उनकी मुराद पूरी होती है। छिंदवाड़ा जिले में ताजिया कौमी एकता के प्रतीक हैं। 5 शहर के ढिमरीढाना वार्ड नंबर 3 में मोक्षधाम की जमीन पर भी कॉलोनाइजर कब्जा करके अवैध प्लॉटिंग करने में लगे हुए है।कुछ ऐसी ही शिकायत लेकर आज क्षेत्रीयवासी कलेक्टर के पास ज्ञापन देने पहुँचे। क्षेत्रीयवासियो ने चर्चा में बताया कि वार्ड नंबर 3 के मोक्षधाम में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की अनुशंसा पर टीनशेड लगवाया गया था जिसे अब अवैध रूप से कालोनाइजर ने तोड़ दिया है और इसमें कब्जा कर कॉलोनी काटी जा रही है। 6 जुन्नारदेव के ग्राम छाबड़ा में ग्रामीणों ने श्रमदान कर क्षेत्र की कच्ची सड़को का दुरुस्तीकरण किया।इसके साथ ही उन्होंने जहां सड़क किनारे पानी जमा था उसकी सफाई करने के साथ ही पानी निकासी की व्यवस्था,उबड़ खाबड़ जगहों का समतलीकरण,घास - झाड़ियों की सफाई की।इस कार्य में लगभग 60 सदस्य शामिल हुए जिसमे ग्राम के बच्चे ,स्व सहायता समूह के सदस्य , बुजुर्ग और युवा शामिल थे। 7 जुन्नारदेव शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में सोख टैंक और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की नींव रखी गई। इसमे राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई अधिकारी डॉ रश्मि नागवंशी और छात्र इकाई अधिकारी डॉ एसके शण्डे के मार्गदर्शन में महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ अजवानी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एके तांडेकर के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा कार्य किया गया। 8 जुन्नारदेव के बीजेपी विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर का जन्मदिवस आज श्रीराम मंदिर में पूजन पाठ करके मनाया गया।इस अवसर पर जुन्नारदेव में संकीर्तन समिति का सम्मान भी बीजेपी नेताओं ने किया। 9 स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को वार्ड क्रमांक 29 में झंडा वंदन किया गया, ध्वजा रोहण समारोह में क्षेत्र के समस्त नागरिक उपस्थित हुए।इस अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल मालवी द्वारा शहीदों के सम्मान में एक रैली भी निकाली गई। 10 टोलटैक्स के पास सब्जी से भरी पिकअप वाहन ने बाइक सवारो को टक्कर मार दी।जिसमे बाइक में सवार तीनो युवक घायल हो गए।उन्हें एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। 11 जिले की कपड़ा बैंक ने जन सहयोग से 5 हजार जोड़ी कपड़े बाढ़ पीड़ित इलाको में लोगो की मदद के लिए भेजे।कपड़ा बैंक की अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर ने बताया की यह कपड़े बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए एक सहारा का कार्य करेगे।भिंड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर जिलों में बाढ़ से तबाही मची हुई है ऐसे हालात में बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए छिंदवाड़ा जिले से कपड़ा बैंक द्वारा कपड़े भेजे गए है। 12 भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के पर्व रक्षाबंधन पर कलाई में राखी बांधने का विशेष महत्व है। ऐसे में त्योहार से पहले दुकाने सजने लगीं हैं।हालांकि अभी कम संख्या में ही खरीदार आ रहे हैं।भाई-बहनों के अटूट संबंधों का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के लिए राखी की दुकानें सजने लगीं हैं। रंग-बिरंगी आकर्षक राखियों से बाजार गुलजार बना हुआ है। बाजारों की रौनक है। बाजार में तीन रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राखी उपलब्ध है। इसके साथ ही मांग पर विशेष राखियां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। पर्व के लिए कपड़े, ड्राईफ्रूट्स से लेकर गिफ्ट आइटम बेचने वालों की दुकानों पर भी रौनक दिखाई दे रही है।