1 कुकड़ी खापा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए पांच युवकों में से नहाते समय एक युवक गहरे पानी में डूब गया। जिससे घटना स्थल में ही उसकी मौत हो गई।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चांद थाना अंतर्गत नीलकंठी कला के पांच युवक आज पिकनिक मनाने कुकड़ी खापा गए थे। जहाँ पर नहाते समय कुंड की अत्यधिक गहराई जाने से 19 वर्षीय सुरेंद्र चौरे की मौत हो गई।जिसके शव को निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जबकि इस मामले में मर्ग कायम कर जॉच की जा रही है। 2 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिले के सांसद नकुल नाथ 4 दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आए हुए हैं। इस दौरान दोनों ही नेता जिले की जनता की समस्या सुनकर उनका निराकरण कर रहे है।आज सुबह जहां सांसद नकुलनाथ ने जिले की जनता की समस्या शिकारपुर में सुनी। वही शाम को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने आमजन से मुलाकात की। 3 प्रदेश के कृषि एवं जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल आज छिंदवाड़ा पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने पांढुर्ना और सौंसर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। पांढुर्णा पहुंचने पर प्रभारी मंत्री ने टेकरी वार्ड में पंडित अटल बिहारी वाजपेयी शॉपिंग काम्प्लेक्स के नामकरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाना भवन, सिविल अस्पताल,कृषि समिति भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक नीलेश उइके,भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू,कांता ठाकुर,मरोतराव खवसे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 4 कृषि विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल आज सौसर के जाम सावली मंदिर भी पहुंचे जहां पर उन्होंने भगवान हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना की इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश पोफली सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 5 बोरगांव में स्थित नवीन विद्यालय का लोकार्पण करने जब प्रभारी मंत्री कमल पटेल जा रहे थे तब उन्हें ग्राम बागोड़ा के पास कांग्रेसियों ने रोक लिया। जहां पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने प्रभारी मंत्री को क्षेत्रीय कांग्रेस जनप्रतिनिधियो को कार्यक्रम में नही बुलाये जाने की शिकायत करते हुए प्रशासन के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। 6 स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में तैयारियां पूरी हो चुकी है। 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर शहर में जगह जगह तिरंगे का बाजार लगा दिखाई दिया।बता दे कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में जहां कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। वही पुलिस ग्राउंड में सुबह 9 बजे जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ध्वजारोहण करेंगे। जबकि कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सुबह 9 बजे और छोटी बाजार स्थित विजय स्तम्भ में 9 बजकर 30 मिनिट में ध्वजारोहण किया जाएगा। 7 पांढुर्णा के सिविल अस्पताल भवन का लोकार्पण अवसर पर कांग्रेस विधायक नीलेश उइके ने प्रभारी मंत्री कमल पटेल का अभिनंदन किया। कांग्रेस विधायक नीलेश उइके ने अपने उद्बोधन में पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र मेंओवरब्रिज बनाने,चौक चौराहों के सौंदर्यीकरण करने,आदिवासी इलाके में एकलव्य विद्यालय खोलने और ग्रामीण अंचल में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज खोलने की मांग प्रभारी मंत्री कमल पटेल से की। 8 पाठाढ़ाना स्थित पांच गुंबज देवधाम मंदिर में सावन पर्व के चलते रोजाना भगवान शिव का नर्मदा जल से अभिषेक किया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शिव आराधना के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं। 9 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह ने इस रैली को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर संत नागेंद्र ब्रह्मचारी, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक पवन सहगल,समाजसेवी विनोद तिवारी,श्यामल राव, जोगेंद्र अलडक, महेश अलडक सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 10 जुन्नारदेव में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह विजय स्तंभ में आयोजित किया जाएगा जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन ने संपूर्ण व्यवस्था करते हुए डेकोरेशन सफाई लाइटिंग व्यवस्था कर ली है। 11 हर्रई में तेज रफ्तार दो बाइक चालक आपस में टकरा गए जिससे घटनास्थल पर ही एक बाइक सवार की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र धुर्वे और शिवम हर्रई से सुरलाखापा जा रहे थे जबकि टोपराम परतेती,कृष्णा परतेती और विवेक डेहरिया बाइक में सवार होकर सुरलाखापा से हर्रई जा रहे थे इस बीच दोनों की बाइक में भिड़ंत हो गई जिससे घटनास्थल पर ही ग्राम बसुरिया निवासी देवेंद्र धुर्वे की मौत हो गई। जबकि दोनो बाइक में सवार 4 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।