Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Aug-2021

1 टोल टैक्स वसूली के विरोध में कल रहेगा बालाघाट बंद,कांग्रेस व विभिन्न संगठनों ने बंद को सफल बनाने जिलेवासियों से की अपील 2 वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया गया घोड़ापछाड़ सर्प का रेस्क्यू , ग्राम पंचायत उमरिया की घटना 3 और तेंदुए के हमले से घायल व्यक्ति की उपचार के मौत 1 बालाघाट से सिवनी सड़क मार्ग का निर्माण नहीं किया गया है और शासन द्वारा गर्रा टोल नाका प्रारंभ कर वाहनों से टोल टैक्स की वसूली 11 अगस्त से प्रारंभ कर दी है। टोल नाका बंद करने की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में 16 अगस्त को बालाघाट शहर पूरी तरह बंद रहेगा। उक्त जानकारी स्थानीय सर्किट हाऊस में 14 अगस्त को पत्रकार वार्ता आयोजित कर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शेषराम राहंगडाले ने दी। उन्होंने कहा कि इस बंद को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, चेम्बर ऑफ कामर्स, मजदूर हमाल युनियन, समेत अन्य संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। 2 बरसात के मौसम में सांपों के अधिकांश घरों में निकलने की घटना सामने आती रहती है और वन विभाग की टीम द्वारा सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ने का सिलसिला भी लगातार जारी है इसी तरह श्री पी.आर. मदनकर परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उकवा सामान्य द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.अगस्त को वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा के अंतर्गत ग्राम उमरिया मे रतन टेकाम के घर में साप निकलने की सूचना मिली सूचना पाकर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर 8 फिट लंबे धामन प्रजाति का साप को वनविभाग कि रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित पकड़ा गया तथा उसे जंगल मे लेजाकर सुरक्षित स्थान मे छोड़ा गया। 3 विकासखंड लालबर्रा के अंतर्गत ग्राम भण्डामुर्री निवासी सखाराम नेवारे ५५ वर्ष को १४ अगस्त की दोपहर तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया। जिसकी उपचार के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा में उपचार दौरान मौत हो गई है। बताया गया कि मृतक सखाराम शनिवार की दोपहर गांव के समीप जंगल में भैंस चराने गया था। इस दौरान अचानक तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए लालबर्रा स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। 4 म.प्र. सड़क विकास निगम द्वारा बालाघाट सिवनी रोड पर टोल टैक्स वसूली स्थगित किये जाने को लेकर नगर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन की उपस्थिति में प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग से चर्चा कर परिस्थितियों से अवगत कराया जिसमें तत्काल प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह वा पूर्व मंत्री विधायक गौरीशंकर बिसेन ने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर बालाघाट सिवनी मार्ग की टोल टैक्स वसूली आज दिनांक से तत्काल स्थगित करवा दी है जिसके लिए बालाघाट जिले वासियों की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग और विधायक गौरीशंकर बिसेन का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है । 5 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले भर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएंगा। इस अवसर पर शासकीय कार्यालयों व गैर शासकीय संस्थानों सहित स्कूलों व प्रमुख चौराहों पर ध्वजा रोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान कर तिरंगा को सलामी दी जावेगी। जिला मुख्यालय में पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मनाया जावेगा। इस अवसर पर सुबह 9 बजे म.प्र. शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण विभाग एवं प्रभारी मंत्री जिला बालाघाट हरदीप सिंह डंग के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। 6 ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत ग्राम समनापुर में 14 अगस्त की सुबह करीब 8-9 बजे चार व्यक्तियों के द्वारा गांव में पहुंच पांच बकरियां चोरी कर गाड़ी से ले जा रहे थे। जिन्हें ग्रामीणजनों ने देखते ही समनापुर व आमगांव के बीच वाहन को रोका और 100 डायल को सूचना दी। मौका स्थल पर पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने 5 व्यक्तियों को पुलिस के हवाले किया।