मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवनियुक्त केंद्र मंत्रियों का दौरा कार्यक्रम बनाया गया है इन कार्यक्रमों के जरिए ये मंत्री प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जनता से आशीर्वाद लेंगे । भारतीय जनता पार्टी ने इस कार्यक्रम को जन आशीर्वाद यात्रा नाम दिया है । तो वही केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मालवा निमाड़ में जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे । ग्वालियर चंबल संभाग को छोड़कर मालवा में निकाली जाने वाली इस जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कांग्रेस ने उन पर तंज कसा है । मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिंधिया के दबाव में काम कर रही है और BJP में जीतने वाले सांसद घर बैठे हुए हैं और हारे हुए सांसद जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं ।