सारंगपुर आम नागरिकों के मूलभूत समस्या के लिए जब जिम्मेदार ध्यान नहीं देते हैं तो विपक्ष अपना काम करता है और आम लोगों की समस्याओं के हक के लिए संबंधित विभाग को जगाता है इसी क्रम में सारंगपुर युवककांग्रेश द्वारा रेल संबंधी समस्याओं को लेकर शनिवार को रेलवे स्टेशन पहुंच कर ज्ञापन दिया जिसमें मांग की है कि कोटा-इंदौर ,देहरादून एक्सप्रेस ,साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज पूर्व की तरह सारंगपुर में किये जाने एवं पाडल्या-संडावता रोड पर बने रेलवे ब्रिज के नीचे रोड पर भरा हुआ बारिश का पानी निकालने की उचित स्थाई व्यवस्था करने तथा ए बी रोड से संडावता मार्ग तक रेलवे द्वारा बनाई गई सड़क का निर्माण करनेके संबंध में ज्ञापन दिया गया ई इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अली राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सदानी पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय शहर अध्यक्ष समीर खान पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि घनश्याम पाटीदार महेश मालवीय गौरव शर्मा लखन धनगर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे