क्षेत्रीय
किसानों की फसल में बीमारियां लगने से बर्बाद हो गई है। कहि खेतो में फल नहीं तो कहीं में इल्लियों का प्रकोप है। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर तहसील के ग्राम पंचायत ब्रिजिशनगर में 80% किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। ग्राउंड जीरो पर जाकर ईएमएस टीवी ने किसानों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि विगत 4 वर्षों से सोयाबीन की फसल मैं किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस बार महंगा बीज लेकर सोयाबीन की फसल की बुवाई की थी लेकिन कहीं बांझपन तो कहीं ईल्लियों का प्रकोप है। किसानों का कहना है कि इसके बाद भी सरकार 2019 से लगाकर अबतक बीमे में झोलझाल कर रही है। फसल बर्बाद के बाद भी न तो अब मुआवजा मिला है।