Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Aug-2021

1 छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय और जुन्नारदेव क्षेत्र के हिरदागढ़ की महिलाओं को रोजगार से जोडने छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ी सौगात दी है। अर्थ संगिनी स्वयंसेवी संस्था इंदौर के सहयोग से छिंदवाड़ा में सेनेटरी पैड निर्माण यूनिट और नवेगांव हिरदागढ़ में पनीर घी निर्माण यूनिट लगाई गई है। जिसका मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने शुभारंभ किया । दोनों यूनिट के उदघाटन कार्यक्रम में पहुंचे कमलनाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि महिलाएं हमेशा सच्चाई का साथ देती है। 40 वर्ष पहले कोई महिला सशक्तिकरण की बात नहीं होती थी, लेकिन आज महिला सशक्तिकरण बहुत ही महत्वपूर्ण है। सैकड़ों महिलाएं अब आत्मनिर्भर बनेंगी...जल्द ही वे परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करेंगी। गौरतलब है कि सांसद नकुलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पहल पर अर्थ संगिनी स्वयंसेवी संस्था इंदौर ने सेनेटरी पैड एवं पनीर, घी यूनिट जिले में लगाई है। 2 4 दिन के प्रवास पर आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने आज शिकारपुर में आम जनता सहित स्थानीय कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास पहुंचे थे जिनका उन्होंने जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है। 3 अमरवाड़ा में गुरुवार को राशन वितरण में एक बड़ा अनाज घोटाला सामने आया है। जिसमे राशन सेल्स मैन द्वारा लगभग 450 कार्डधारियों का राशन गबन कर लिया गया है। नगर के वार्ड क्रमांक 7,8 और 9 में संचालित राशन दुकान के सेल्समैन की लगातार वार्डवासी शिकायत कर रहे थे।जिसके चलते गुरुवार को सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अंजू मरावी ने सभी वार्ड वासियों के बयान दर्ज किए है। बताया गया कि लॉकडाउन में दो माह का निशुल्क अनाज सहित अन्न उत्सव में तीनों वार्ड के लगभग 450 कार्ड धारियों को अनाज नहीं मिला है। इस संबंध में जांचकर्ता अंजू मरावी ने बताया कि सेल्समैन के द्वारा बड़ी लापरवाही हुई है,जिसकी शिकायत वार्ड वासियों ने एसडीएम सहित खाद्य आपूर्ति विभाग में भी की थी। उन्होंने वार्ड नंबर 7 के कार्ड धारियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।जांच के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 4 मध्य प्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले जिले में पटवारियों की काम बंद हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी रही। जिला पटवारी संघ का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नही होगी हड़ताल जारी रहेगी। 2800 रुपये पे ग्रेड के मुद्दे पर पटवारी संघ अड़ा हुआ है। 5 नागपंचमी के अवसर पर आज जिले भर के शिवालयों में विशेष पूजा अर्चना की गई।इस अवसर पर मंदिरों में भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली,वही कुछ मंदिरों में भजन संगीत का भी आयोजन किया गया। 6 छिंदवाड़ा टेक्स बार की कार्यकारिणी द्वारा राज्य जीएसटी आफिस मे नवीन कार्यकारिणी एवं विभाग के अधिकारियों का परिचय एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य जीएसटी के कमिश्नर पीके पांडेय, राज्य कर अधिकारी प्रशांत पन्द्रे,उर्वशी गौतम एवं अन्य अधिकारियों का स्वागत बार के अध्यक्ष संजय जैन,उपाध्यक्ष राकेश भार्गव,सचिव सचिन वर्मा और सहसचिव पंकज मोजरकर द्वारा किया गया । 7 सामाजिक संस्था एनकेएस एवं उसके सभी सहयोगी संगठनों के सहयोग से मिश्रा कॉलोनी राजपाल चौक में सेवा ही संकल्प के विशेष सहयोग से महिला स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 80 महिलाओं का निःशुल्क इलाज डॉक्टरों द्वारा किया गया। 8 गुलाबरा स्थित शंकर जी की मडिया के पास महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगने के साथ ही अब महाराणा प्रताप चौक का रंग रोगन कार्य जोरों पर चल रहा है। रानी दुर्गावती चौक की तर्ज पर ही यहां पर भी महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पीछे उनकी शौर्य गाथा की कलाकृति वाली डिजाइन बनाई जा रही है।जिसका लोकार्पण जल्द ही होगा। 9 राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत दातलावादी मदीना मस्जिद के सामने ध्वजारोहण के पश्चात क्रांतिकारियों की कुर्बानियों पर संगोष्ठी का आयोजन मोहम्मदिया एजुकेशन एवं मदीना मस्जिद समिति द्वारा किया जाएगा।इसे लेकर आज समिति की एक बैठक आयोजित की गई थी।जिसमे धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। 10 शहर के गौधूली वृद्धाश्रम में स्वतंत्रता दिवस के पहले शुक्रवार को सर्वोदय अहिंसा एवं श्री श्री भवानी म्युजिकल ग्रुप के द्वारा एक शाम शहीदों के नाम का सुंदर आयोजन किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपक राज जैन, संगीत प्रेमी कमलेश बरमैय्या एवं विवेक जैन के कुशल मार्ग दर्शन में आयोजित किया गया।जिसमे नगर के संगीत कलाकारों ने एक से बढ़कर देश भक्ति गीतों का गायन कर भारत माता को नमन किया। 11 रघुवंशी मातृशक्ति द्वारा आज ग्राम पिपारिया मे पौधरोपण किया गया.. इस अवसर पर उन्होंने गुलमोहर,जामुन,आम और आवला के पौधे लगाये ।साथ ही पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली।कार्यक्रम में रघुवंशी मातृशक्ति संस्था की अर्चना ठाकुर, रानू पटेल,अलका रघुवंशी, मोना रघुवंशी,संगीता वर्मा,पिंकी रघुवंशी उपस्थित थी। 12 नागपंचमी की पूर्व संध्या पर पिण्डरई कला निवासी महेश डेहरिया के निवास पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे गुरूबाबा लाटोरिया मंदिर परिसर में हवन पूजा पाठ किया गया। इसके बाद अखण्ड रामायण का पाठ किया गया इस अवसर पर ग्राम की भजन मंडली ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।