MP में विधायक ने फाड़े कपड़े बाढ़ पीड़ितों को तत्काल सहायता न मिल पाने की वजह से नाराज श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में अपना कुर्ता फाड़ लिया। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जंडेल ने कहा कि बाढ़ से श्योपुर क्षेत्र में बड़ा नुकसान हुआ है। विधायक ने कहा- मेरे क्षेत्र के लोगों के पास पहनने के लिए कपड़े नहीं है। मैं कपड़े कैसे पहन सकता हूं? यह कहते हुए उन्होंने अपना कुर्ता फाड़ लिया। विवेक सागर का होगा सम्मान टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। नर्मदापुरम जिले के इटारसी के रहने वाले खिलाड़ी विवेक सागर भी इसी टीम का हिस्सा थे। 12 अगस्त को मध्यप्रदेश सरकार विवेक का सम्मान करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। मालवा में 'महाराज' निकालेंगे यात्रा केंद्रीय मंत्री बनने के ज्योतिरादित्य सिंधिया अब जनता से आशीर्वाद लेंगे. वो यात्रा निकालने वाले हैं. बीजेपी संगठन ने केंद्रीय मंत्री बने एमपी के दोनों नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र कुमार को अपने अपने क्षेत्रों में यात्रा निकालने के लिए कहा है. वीरेंद्र कुमार महाकौशल के जबलपुर से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. जबकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 अगस्त को देवास से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. दिसंबर तक सभी को टीका मध्यप्रदेश में तीसरी लहर की आशंका के बीच एक राहत वाली खबर आई है। हाईकोर्ट में सरकार की ओर से पेश की गई 11वीं एक्शन टेकन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिसंबर तक 18 प्लस की पूरी आबादी को वैक्सीन लग जाएगी। हाईकोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 6 सितंबर को तय की है।