मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा अपनी तीन सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर सरकार से नाराज है । जिसे लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा लगातार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जा रहे हैं । तमाम विधायक मंत्रियों और विधायकों को ज्ञापन देने के बाद मंगलवार को संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा । इस दौरान पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को ज्ञापन सौंपने के बाद बयान देते हुए कहा कि ज्ञापन सौंपने के बाद भी अगर उनकी मांगों पर सरकार ने शीघ्र ही कोई निर्णय नहीं लिया तो फिर वह 29 जुलाई को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे । मध्य प्रदेश सहायक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने के बाद अगर सरकार ने उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया तो फिर उनके द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा । और उनकी मांगों का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है । बाइट - सुभाष शर्मा , प्रदेश प्रवक्ता संयुक्त मोर्चा बाइट - महेंद्र शर्मा , पदाधिकारी संयुक्त मोर्चा बाइट - पीसी शर्मा , पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक स्लग - संयुक्त मोर्चे के समर्थन में उतरी कांग्रेस