भोपाल: नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। भोपाल में जीतू पटवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय का घेराव किया जहाँ पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया और कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर तीखे हमले किए।EMS से हुई खास बातचीत मे प्रवीण सक्सेना ने कहा कि नाम बदलने या जांच एजेंसियों की धौंस देने से कुछ नहीं होगा; कोर्ट के फैसले ने बीजेपी के षड्यंत्र को उजागर कर दिया है। रीना बौरासी ने इसे असत्य पर सत्य की जीत बताते हुए कहा कि 11 साल के झूठे आरोपों से मोदी सरकार ने गांधी परिवार को बदनाम करने की कोशिश की। कुंदन पंजाबी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेतृत्व को कुचलने का प्रयास कर रही है। कोर्ट के इस निर्णय को कांग्रेस ने अपनी बड़ी नैतिक जीत बताया है।