शिवराज सरकार का बड़ा फैसला मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने रक्षाबंधन का गिफ्ट दिया है। सरकारी कर्मचारियों का दो साल से रुका इंक्रीमेंट देने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में वित्त विभाग ने सोमवार को आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक, कर्मचारियों को 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 का इंक्रीमेंट मिलेगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को पात्रता के अनुसार लाभ दिया जाएगा। पुजारी पर 50 रुपए के लिए FIR, इंदौर में भगवान के सामने से रुपए उठाना पुजारी के लिए महंगा पड़ गया। पुजारी के खिलाफ ट्रस्ट के लोगों ने चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। पुजारी ने भगवान राम की मूर्ति के सामने चढ़ाए गए 50 रुपए उठा लिए थे। यह पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामला शहर के रावजी बाजार थाने क्षेत्र के राम मंदिर का है। रोजगार से जोड़ने के लिए ‘देवारण्य’ योजना मध्य प्रदेश में आयुष को बढ़ावा देने और उसे रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने ‘देवारण्य’ योजना बनाई है. सोमवार को सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने योजना लॉन्च की. सीएम ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को आयुर्वेद के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ मिले और प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजगार दिलाने के लिए ‘देवारण्य’ योजना बनाई गई है. सिस्टम मध्यप्रदेश में सक्रिय मानसून के दो महीने खत्म होने में अभी कुछ और दिन बचे हैं। इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम बगैर रुकावट या भटकाव के सीधे मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ है। इस कारण 3 दिन से प्रदेशभर में मानसून मेहरबान है।