MP में आज खुल गए स्कूल मध्य प्रदेश में आज से स्कूलों की घंटी बज गई। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए स्कूलों में कक्षाएं लगना शुरू हो गई हैं. राज्य सरकार के जारी आदेश के मुताबिक, स्कूल में रोटेशन के तहत कक्षाएं लग सकेंगी. 12वीं और ग्यारहवीं की कक्षाएं लगाने के लिए रोटेशन अपनाने के निर्देश हैं. राजधानी के ज्यादातर सरकारी स्कूलों में आज 12वीं का कक्षाएं लगाई गईं. 5 अगस्त से हाई स्कूल की कक्षाओं को भी शुरू किया जाएगा. जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत मंदसौर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों लोग खकराई गांव के रहने वाले हैं। वहीं, गांव के ही कुछ अन्य लोगों को शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुट गया है। रात में प्रशासन ने अवैध शराब बेचने वाले पिंटू उर्फ योगेंद्र का मकान तोड़ दिया। सावन का आज पहला सोमवार सावन का आज पहला सोमवार है। मध्य प्रदेश के महाकाल और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा मंदसौर के विश्वप्रसिद्व पशुपतिनाथ मंदिर में सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ लग गई। उज्जैन में महाकाल मंदिर में सबके लिए प्रवेश सुबह 11 बजे तक के लिए फ्री कर दिया गया है। 11 बजे के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया। शाम 4 बजे महाकाल की सवारी निकलेगी, जो वापस मंदिर 6 बजे आएगी। शाम 7 से 9 बजे तक श्रद्धालु फिर से दर्शन कर सकेंगे। उपचुनाव के लिए BJP ने प्रभारियों की नियुक्ति मध्य प्रदेश की एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए BJP ने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। इसके लिए 14 मंत्रियों और 26 सांसद, MLA और संगठन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। खंडवा लोकसभा सीट की हर विधानसभा पर एक मंत्री को लगाया गया है। रविवार को प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव और शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में इसकी घोषणा की गई।