Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jul-2021

MP में मिला खजाना छतरपुर के बक्सवाहा जंगल में मानव सभ्यता के इतिहास काे समेटे दुर्लभ रॉक पेंटिंग मिली है। ये 25 से 30 हजार साल पुरानी हैं। कई पेंटिंग तो आग की खोज से भी पहले की हैं। NGT और हाईकोर्ट के निर्देश पर आर्कियोलॉजी विभाग ने इस रॉक पेंटिंग का सर्वे करने के बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। ये रॉक पेंटिंग पाषाण युग और मानव के ज्ञात इतिहास से पहले की हैं। इस क्षेत्र के गांवों में चंदेल और कल्चुरी काल की मूर्तियां भी मिली हैं। मुरैना में बदला लेने के लिए बाप-बेटे की हत्या मुरैना में बदले की आग में बाप-बेटे की हत्या कर दी गई। वारदात शनिवार सुबह क्वारी बिडवा गांव में हुई। यहां एक ही परिवार के दो भाइयों के बीच जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष हो गया। इसी के चलते मृतकों ने एक साल पहले आरोपियों के पिता को सरियों से हमला कर गोली मारी थी। इस हमले में वह बच गए थे। हालांकि बाद में उनकी कोरोना से मौत हो गई थी। बदला लेने के लिए आरोपियों ने बाप-बेटे पर हमला कर दिया। MPPSC एग्जाम 2020 कल कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी परीक्षा होने जा रही है। लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 रविवार को होगी। परीक्षा प्रदेश के सभी 52 जिलों में 1 हजार सेंटर पर होगी। परीक्षा दो सत्रों में होगी। खंडवा में सबसे ज्यादा 62 MM बारिशट बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर की वजह से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। उज्जैन के आसपास के इलाकों में रात भर तेज बारिश होने से शिप्रा नदी में बाढ़ आ गई। रामघाट पर सभी छोटे-बड़े मंदिर डूब गए। रात भर छोटा पुल डूबा रहा, सुबह के बाद बारिश थमने पर पुलिस से पानी उतरा। कोरोना के चलते मठ-मंदिरों में पाबंदी, फिर भी पहुंचे लोग गुरु पूर्णिमा पर मठ-मंदिरों में कोरोना के चलते स्थानीय प्रशासन ने पाबंदियां बढ़ा दीं, तो वहीं प्रसाद वितरण व भंडारों पर भी राेक रही। खंडवा में दादाजी धूनीवाले मंदिर में हर तरह के आयोजन निरस्त कर दिए गए। काफी कम संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचे। इसी तरह छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर, गुना में टेकरी मंदिर श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। होशंगाबाद में गायत्री परिवार ने पंचकुंडी महायज्ञ कराया। अगले 24 घंटों में 24 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में मानसून के रफ्तार पकड़ने से बारिश का सिलसिला जारी है। आने वाले 24 घंटों में भी प्रदेश के लगभग आधे जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। आने वाले 24 घंटों में भोपाल और इंदौर संभाग के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।