Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jul-2021

सीएम धामी ने किया दो योजनाओं का लोकार्पण 1 किच्छा में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रथ यात्रा के माध्यम से किच्छा पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज किच्छा में रुद्रपुर रोड स्थित देवरिया टोल प्लाजा पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। किच्छा में प्रस्तावित दीनदयाल चौक पर माल्यार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी अपने वाहन से नीचे नहीं उतरे और वाहन पर ही लोगों का अभिवादन करते हुए सितारगंज की तरफ रवाना हो गए। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ किच्छा विधायक राजेश शुक्ला रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौजूद रहे वहीं किच्छा विधानसभा पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने किच्छा के ग्राम लालपुर रमेश पुर में तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करते हुए क्षेत्र की तमाम योजनाओं का लोकार्पण भी किया वहीं मुख्यमंत्री के काफिले के दौरान सैकड़ों वाहन मुख्यमंत्री के काफिले के दौरान मौजूद रहे और मुख्यमंत्री ने किच्छा के आदित्य चौक पर किच्छा की दो योजनाओं का लोकार्पण किया और वही नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए सितारगंज की ओर प्रस्थान किया। 2 उत्तराखंड सरकार ने कोरोना को देखते हुए कांवड़ मेले पर रोक लगा दी है, जिससे कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोका जा सके। कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है । प्रशाशन के लिए यह भी चुनौती बनी हुई है कि किस प्रकार कावड़ियों को उत्तराखंड आने से रोका जाए । इसी को देखते हुए कोतवाली मंगलौर में एसपीओ के साथ पुलिस प्रशासन ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में बॉर्डर पर यदि कावड़िये आएंगे तो उन्हें कैसे रोका जाए विचार विचार विमर्श किया गया। 3 आप पार्टी के नेता रविंद्र जुगरान ने देहरादून में स्थित आप पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की साथ ही उन्होंने बताया कि गारंटी कार्ड बिजली कैंपेन योजना के अंतर्गत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदकेजरीवाल ने 300 यूनिट निशुल्क बिजली उत्तराखंड वासियों को जल जंगल जमीन प्राकृतिक संसाधनों पर जो उत्तराखंड के जनता का अधिकार है वह देने की शुरुआत की है 4 डाकरा, गढ़ी कैंट में शहीद दुर्गामल्ल नगर मंडल कार्यसमिति को सम्बोधित करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज डाकरा, गढ़ी कैंट स्थित वेडिंग प्वाइंट में शहीद दुर्गामल्ल नगर मंडल कार्यसमिति के सदस्यों के साथ बैठक में प्रतिभाग किया स बैठक में मंडल के विकास कार्यों और आगामी चुनाव रणनीती की रूपरेखा पर चर्चा की। 5 वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद प्रदेश के सभी महाविद्यालय नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रहे हैं। अब एक अक्टूबर से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में पढ़ाई नियमित रूप से शुरू हो जाएगी । इस सिलसिले में शनिवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई । बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक सितंबर से प्रदेश के सभी महाविद्यालय खुल जाएंगे और एक अक्टूबर से सभी महाविद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, कोविड-19 से बचाव के लिए जारी केंद्र सरकार की गाइडलाइन और यूजीसी की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुरूप ही पठन-पाठन का कार्य किया जाएगा। 6 उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है।। वहीं आज से हरिद्वार जिले के सभी बॉर्डरों को सींल कर दिए जाएंगे ।।।एसएसपी हरिद्वार का कहना है कि फोर्स लगातार बॉर्डर पर तैनात है और वाहनो की चेकिंग भी की लगातार जारी यदि कोई वाहन नियमो का पालन नही करता है तो उसे वापस भी लौटाया जा रहा है ।साथ ही देहात क्षेत्रों से हरिद्वार जाने वाले रास्तों को किया गया है और सभी पर पुलिस फोर्स तैनात किया जायेगा।।