शनिवार को मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश भर में सांसद विधायकों को ज्ञापन देकर लंबित मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की । मोर्चा के प्रदेश संयोजक दिनेश शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि पदोन्नति , वेतन वृद्धि का लाभ , 5% महंगाई भत्ता देने जैसी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को ज्ञापन सौंपा है । उनके साथ संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के 52 जिलों में क्षेत्रीय विधायक और सांसदों को ज्ञापन सौंपा । उनके ज्ञापन पर मंत्री अरविंद भदौरिया ने बयान देते हुए कहा कि पंचायत संघ द्वारा उन्हें 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है । जिस पर वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने के बाद अति शीघ्र निर्णय लेकर कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने की कोशिश करेंगे । वही पंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वह प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे । बाइट - दिनेश शर्मा , प्रदेश संयोजक मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बाइट - अरविंद भदौरिया सहकारिता मंत्री