मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है । आंदोलन के द्वितीय चरण में संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश भर में मंत्री विधायक और सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में लंबित मांगों के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा । इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में संयुक्त मोर्चे के तमाम पदाधिकारियों ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया । मंत्री भदोरिया ने कर्मचारियों को ज्ञापन पर बयान देते हुए कहा कि कर्मचारियों की जो लंबित मांगे हैं उनको मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष रखा जाएगा और जल्द से जल्द उनके निराकरण का प्रयास किया जाएगा । संयुक्त मोर्चे में लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष महेंद्र शर्मा , मध्य प्रदेश सहायक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुभाष शर्मा सहित अन्य कई संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे । बाइट - महेंद्र शर्मा , पदाधिकारी संयुक्त मोर्चा बाइट - सुभाष शर्मा , प्रवक्ता संयुक्त मोर्चा बाइट - अरविंद भदौरिया , सहकारिता मंत्री स्लग - संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश भर में सांसद विधायकों को दिया ज्ञापन