MP: स्कूलों की गाइडलाइन जारी मध्यप्रदेश में सरकार ने 11वीं-12वीं की क्लास 26 जुलाई और 9वीं-10वीं के स्कूल 5 अगस्त से शुरू होंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक 11वीं की क्लास सोमवार व गुरुवार और 12वीं की क्लास मंगलवार-शुक्रवार को लगेंगी। वहीं, 9वीं की क्लास शनिवार और 10वीं की क्लास बुधवार को लगेगी। स्कूलों में प्रार्थना सभा व स्वीमिंग पूल समेत अन्य सामूहिक गतिविधियां बंद रहेंगी। स्कूल बसों में 50% क्षमता के साथ ही चलाया जा सकेगा। कोरोना काल की सबसे बड़ी परीक्षा लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 रविवार को होगी। पूरे कोरोना काल में यह प्रदेश की सबसे बड़ी ऑफलाइन परीक्षा है। सभी 52 जिलों में 1 हजार 11 सेंटर पर यह आयोजित होगी। परीक्षा में 344491 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आरक्षक रतन कोल्हे सेवा से बर्खास्त भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किए गए रतलाम के सरवन थाने के आरक्षक रतन कोल्हे को शुक्रवार को रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने सेवा से बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं। बर्खास्त आरक्षक के मोबाइल रिकॉर्डिंग का ऑडियो भी सामने आया है। इसमें वह बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी को मंदिर निर्माण में सामग्री देने और मकान का किराया देने की बात कह रहा है। 80 एकड़ में बनेगा डिपो राजधानी भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में एम्स टू करोंद रूट पर 180 से ज्यादा पिलर खड़े करने और गर्डर लांचिंग के बीच अब मेट्रो डिपो बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। डिपो सुभाष नगर रेलवे फाटक, इनकम टैक्स ऑफिस के पीछे व आसपास करीब 80 एकड़ जमीन पर बनेगा। यहीं से कोच मेंटेनेंस से लेकर चलने तक का मैनेजमेंट होगा। पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। इसके कारण अच्छी बारिश हो रही है और आगे भी जारी रहेगी। इसके साथ ही मध्य और पश्चिमी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश होती रहेगी।