Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Jul-2021

CM शिवराज के सख्त निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में नकली दूध के खिलाफ अभियान चलाया जाए. जो भी नकली दूध बेचता हुए पकड़ा जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए MP में टीके को लेकर मारपीट मध्यप्रदेश में टीका लगवाने में कई जगह भगदड़ की स्थिति हो रही है। अब तो नौबत मारपीट तक जा पहुंची है। गुरुवार को राजगढ़ और खरगोन में ऐसी स्थिति बनी। दोनों ही जिलों में टीका लगवाने को लेकर कुछ लोग आपस में झगड़ पड़े। राजगढ़ में भीड़ में मौजूद दो पुरुष लड़ पड़े, तो खरगोन में दो महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचने लगीं। गोविंद सिंह को जमानत देने से मना सुप्रीम कोर्ट ने दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह को जमानत देने से मना कर दिया है। शीर्ष अदालत ने इस संबंध में गुरुवार को MP हाईकोर्ट के आदेश को भी खारिज कर दिया। मध्य प्रदेश में झमाझम मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रात से ही बारिश हो रही है। इसकी वजह से नदियां और नाले उफान पर हैं। तवा डैम का जलस्तर 6.6 फीट बढ़ गया है। सबसे ज्यादा राहत भोपाल और इंदौर को मिली है । भोपाल में करीब 22 दिन के इंतजार के बाद सुकून देने वाली बारिश शुरू हो गई। शुक्रवार सुबह से भी तेज बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया।