विधानसभा अध्यक्ष ने की सीएम धामी से भेंट 1 उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य में कोविड-19 से प्रभावित पर्यटन और चार धाम यात्रा से संबंधित गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए 200 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर परिवहन व्यवसाय से जुड़े विभिन्न संगठनो के लोगों ने भी विधानसभा अध्यक्ष के संग मुख्यमंत्री से भेंटकर फूलमाला पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया। 2 प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तराखंड में 4 के बजाय पांचवें धाम सैन्य धाम की घोषणा कर सैनिक बाहुल्य प्रदेश उत्तराखंड की जनता को लुभाने के लिए देशभक्ति की छाप छोड़ी थी जिसे धामी सरकार अब पूरा करना चाहती है जिसको लेकर आज सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अपने आवास पर बैठक ली जिसमे विभागीय अधिकारी , जिलाधिकारी, वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। राजभवन से पहले केन्ट क्षेत्र में बने वार मैमोरियल को सैन्य धाम के रूप में विकसित करने पर मंथन किया गया। 3 हल्द्वानी जेल प्रशासन में तब हड़कंप मच गया जब कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और एक साथ 16 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए। चिंतित स्वास्थ्य महकमे ने कैदियों का इलाज शुरू कर दिया है। 16 एचआईवी संक्रमित कैदियों में 15 पुरूष और 1 महिला कैदी शामिल है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैदियों का इलाज उनकी पहचान को गोपनीय रखते हुए किया जा रहा है। 4 रुद्रप्रयाग में पर्यावरण मित्र अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं जिस कारण पूरे जिले में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से जगह जगह गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं .. 5 जनपद पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में प्रस्तावित झील को लेकर सिंचाई विभाग ने क्षेत्रीय ग्रामीणों की बैठक लेकर उनसे सुझाव मांगे। देवप्रयाग रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित बैठक में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता संदीप कुमार मौर्य ने सतपुली झील की डीपीआर की विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया कि सतपुली झील शासन के निर्देशानुसार ग्रामीणों से सुझाव मांगे गए। 6 दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज उत्तराखंड दौरे पर रहे... जहाँ वह जीवनदीप आश्रम के श्री शतचण्डी महायज्ञ में शामिल हुए... जिसके बाद उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता के सामने एक तरफ भाजपा है जिसमे कई मुख्यमंत्री बदले गए पर प्रदेश की जनता को यह संतुष्ट नही कर पाए उन्होंने कहा कि आज बिजली आम आदमी की जरूरत है और उसे मुफ्त करना बहुत जरूरी है 7 हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित जमालपुर कला क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 4 दिन बाद खुलासा कर दिया है। प्रोपर्टी से जुड़े लेने देन के तहत उपजे विवाद में ही प्रोपर्टी डीलर रविन्द्र की हत्या की गई थी। मृतक प्रोपर्टी डीलर के रिश्तेदार पेनल्टी मामा उर्फ शिव कुमार ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। 8 ,प्रदेश के अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ आज डीजीपी अशोक कुमार ने महत्वपूर्ण बैठक ली।। उन्होंने सुरक्षा पर तैनात आईटीबीपी और एसएसबी समेत राज्य पुलिस के मध्य आपसी समन्वय बनाने के निर्देश भी दिए। दरअसल आईटीबीपी और एसएसबी द्वारा अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा एवं समन्वय स्थापित करने को लेकर डीजीपी लगातार सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठके करते रहे है। आज लीड इंटेलीजेंस एजेंसी की बैठक में बॉर्डर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी सम्मिलित होंगे।।