गुरुवार को पंचायतों से जुड़े हुए करीब 70 हजार कर्मचारी हड़ताल पर रहे । इनके हड़ताल पर रहने से पंचायतों में होने वाले विभिन्न कार्य ठप्प रहे । दरअसल मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा अपनी लंबित मांगों को लेकर लगातार चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है । इसी कड़ी में गुरुवार को संयुक्त मोर्चा ने राजधानी भोपाल के जनपद कार्यालय पर मशाल जलाकर आंदोलन का शंखनाद किया । संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने आंदोलन का शंखनाद करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी जायज लंबित मांगों पर शीघ्र ही कोई निर्णय नहीं लिया तो फिर वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी । बाइट - दिनेश चंद्र शर्मा प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा स्लग - 70 हजार कर्मचारी हड़ताल पर , कामकाज हुआ ठप्प