Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jul-2021

शादी से पहले किया दुष्कर्म, शादी के बाद गिरफ्तार इंदौर में दूल्हे द्वारा शादी से 8 दिन पहले दूर की रिश्ते में अपनी भाभी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस गलत काम में दूल्हे की बहन मददगार बनी। महिला शादी समारोह में शामिल होने आई थी। शादी के तीन दिन बाद ही पुलिस ने दूल्हे और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। हैंडपंप से पानी की जगह निकली गैस सागर जिले के बंडा से करीब 7 किमी दूर स्थित ग्राम जगथर में हैंडपंप से गैस निकलने और उसमें आग लगने का मामला सामने आया है। हैंडपंप में आग लगी देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई। MP में वैक्सीनेशन पर हाईकोर्ट का केंद्र को निर्देश MP हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मध्यप्रदेश को हर महीने 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा कि सितंबर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है। इससे पहले हर नागरिकों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगा दी जाए। इसके लिए MP को हर महीने 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराई जाए। पेगासस पर हमलावर कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई 2017 में इजरायल के दौरे पर गए थे। पेगासस जासूसी भी 2017 और 2018 में शुरू हुई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में मोबाइल फोन कंपनियों के जरिए लाखों लोगों की निगरानी की गई है। कमलनाथ ने इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जस्टिस से कराने की मांग की और कहा कि सरकार विपक्षी नेताओं को विश्वास में ले। बैतूल में गला काटकर हत्या बैतूल जिले के चिखली गांव के पास जंगल के पास खेत में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की गला काटकर हत्या की गई। बुधवार सुबह मृतक का शव जंगल में पड़ा मिला। मृतक की पहचान चिखली निवासी हरकचंद पिता डुंडा कोरकू के रूप में हुई। कांग्रेस ने बदले एमपी के तीन जिलाध्यक्ष मध्यप्रदेश में कांग्रेस के तीन जिलाध्यक्ष बदल दिए गए हैं। इस संबंध में आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिया है। कांग्रेस के जिन तीन जिलाध्यक्षों को बदला गया है उनमें से दो जिलाध्यक्ष करीब 10 सालों से जमे हुए थे। उनके स्थान पर जिलाध्यक्षों के रूप में जो नियुक्तियां की गई हैं वे अपेक्षाकृत युवा भी हैं। प्रदेश के सभी संभाग में 24 घंटे में अच्छी बारिश की संभावना मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सा में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने भोपाल समेत प्रदेश सभी संभाग में अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में पचमढ़ी में 79 MM पानी गिरा।