Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jul-2021

राजधानी भोपाल के कोलार रोड नयापुरा स्थित दिगंबर जैन मंदिर में श्री 1008 पार्शवनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति नयापुरा द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया। समिति द्वारा पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एक्सप्रेस मीडिया समूह के प्रधान संपादक और महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के चेयरमेन सनत कुमार जैन को शॉल श्रीफल के साथ प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के सचिव डॉक्टर राजेश जैन, प्रशासक और पूर्व आईएएस राजेश जैन, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल टोंगिया, सदस्य देवेंद्र जैन, सुनील जैन 501, पत्रकार और समाजसेवी राकेश सिंघई, को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल जैन सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान मुनि श्री संस्कार सागर द्वारा अमृत वचनों की मधुर वर्षा भी हुई ।