Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jul-2021

MP में लोकायुक्त के छापे, सोना उगला रहे अधिकारी मुरैना में नगर निगम के अकाउंट अधिकारी संतोष शर्मा के 3 ठिकानों पर बुधवार सुबह लोकायुक्त ने एक साथ छापा मारा। मुरैना के बसंत विहार बंगले से 8 लाख कैश, बड़ी पॉलीथिन में भरकर सोने-चांदी के जेवर मिले हैं। बंगले की कीमत ही 3 करोड़ रुपए है। घर से 3 कार और तीन बाइक भी मिली हैं। लोकायुक्त को कई प्राॅपर्टी के कागज भी टीम के हाथ लगे हैं। टीम ने नैनागढ़ स्थित ट्रैक्टर की एजेंसी और ग्वालियर तारागंज स्थित उसके मकान पर भी कार्रवाई की। अभी कार्रवाई चल रही है। दूल्हे ने दुल्हन के लवर को गोली मारी श्योपुर में शादी से एक दिन पहले दूल्हे ने अपनी होने वाली दुल्हन के प्रेमी की गोली मार दी। फिर सात फेरे लिए। घटना श्योपुर के बड़ौदा थाना क्षेत्र के पांडोला गांव की है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर दूल्हा समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निजी हाथों में जा सकती है बीना रिफाइनरी, मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी बीना रिफाइनरी में एमपी सरकार अपनी ह‍िस्‍सेदारी बेच सकती है. बीते मंगलवार को हुई शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव लाया गया था, जिस पर सहमति दे दी गयी है. हालांकि, अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. बारिश का दौर एक बार फिर लौट आया मध्य प्रदेश में बारिश (Rain) का दौर एक बार फिर लौट आया है. बीते मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का यह सिलसिला अब इसी तरीके से आगे जारी रहेगा. प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां बढ़ने की वजह बीते एक पखवाड़े से अधिक समय से बंगाल की खाड़ी में थमी हलचल का शुरू हो जाना है.