Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Jul-2021

MP में 2 साधुओं की पिटाई मध्यप्रदेश के धार में मंगलवार को 2 साधुओं के साथ जमकर मारपीट की गई। कार सवार साधु रास्ता भटक गए थे। वे रुक कर कुछ बच्चों से पता पूछ रहे थे। भभूत लगी होने की वजह से बच्चे डर गए। इसी दौरान किसी ने बच्चा चोर होने की अफवाह उड़ा दी। इसके बाद लोगों ने साधुओं की कार को घेर लिया। साधुओं से जमकर मारपीट के बाद पुलिस को सौंप दिया। मारपीट का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। बिजली के तारों से टकराई बस, 1 की मौत भिंड में यात्रियों से भरी स्लीपर बस बिजली के तारों से टकरा गई। करंट बस में फैल गया और टायरों से धुआं उठने लगा। हादसे में बस मालिक (पार्टनर) की मौत हो गई, जबकि 6 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस सवार मुरैना से लोग दर्शन के लिए दंदरौआ धाम आ रहे थे। 52 सीटर बस में 106 लोग सवार थे। पेगासस जासूसी मामले में भड़के शिवराज पेगासस प्रोजेक्ट के जरिए कथित जासूसी मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कांग्रेस पर वार किया है। उन्होंने इस मामले को विपक्ष की घिनौनी साजिश बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने की इंटरनेशनल साजिश है। इतना ही नहीं, शिवराज ने कहा- इतिहास गवाह है कि कांग्रेस जासूसों से भरी पार्टी है। कमलनाथ सरकार के प्रस्ताव को शिवराज ने दी मंजूरी शिवराज कैबिनेट ने प्रदेश के चार बड़े बांधों से रेत व सिल्ट (गाद) निकालने का ठेका देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। पहले चरण में रानी अवंतिबाई सागर बरगी, तवा, इंदिरा सागर और बाणसागर बांध का ठेका दिया जाएगा।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अब नियम के खिलाफ लगाए गए मोबाइल टावर को भी मंजूरी दी जा सकेगी। कैबिनेट ने प्रदेश के थानों में CCTV कैमरे लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लामबंद होने लगे हैं. इस बीच मंगलवार को मध्य प्रदेश मंत्रालय कर्मचारी संघ ने मंत्रालय के ठीक बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. खास बात यह थी कि जिस वक्त मंत्रालय कर्मचारी संघ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहा था, ठीक उसी वक्त मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक चल रही थी, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत सभी मंत्री मौजूद थे. भोपाल में कल मनेगी ईद मध्यप्रदेश में भी कल बकरी ईद (Eid) का त्यौहार मनाया जाएगा. लेकिन त्योहार के इस माहौल में भी कोरोना गाइड लाइन (Corona Guideline) को बिलकुल नहीं भूलना है. मास्क पहनना है और दो गज की दूरी बनाए रखनी है. एक इबादतगाह पर 50 से ज़्यादा लोगों को जमा नहीं होना है. प्रशासन और शहरकाजी दोनों ने जनता से अपील की है कि हर हाल में प्रोटोकॉल का पालन करें.