मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ संयुक्त मोर्चा ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन के प्रथम चरण में मंगलवार को प्रदेश भर के सभी कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा । इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के कलेक्टर कार्यालय पर संयुक्त मोर्चा के तमाम पदाधिकारियों ने मिलकर अपनी आवाज बुलंद करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भोपाल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वह 24 जुलाई को सभी विधायक और मंत्रियों को ज्ञापन सौंपेंगे और अगर इसके बावजूद भी इनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं हुआ तो 29 जुलाई को सभी विभाग में ताले दिए जाएंगे । बाइट - महेंद्र शर्मा , पदाधिकारी संयुक्त मोर्चा बाइट - दिनेश शर्मा , पदाधिकारी संयुक्त मोर्चा स्लग - मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उतरा सड़कों पर