राज्य
अपनी तीन सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी संघ सरकार से नाराज है । जिसके चलते संयुक्त मोर्चे द्वारा सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू हो गए हैं । मंगलवार को मध्य प्रदेश सहायक शिक्षक संयुक्त मोर्चा संघ भोपाल के कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां उन्होंने अपना समर्थन मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ संयुक्त मोर्चा को दिया । इस दौरान सहायक शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि सरकार को उनकी मांगों पर ठोस निर्णय लेना चाहिए । और ऐसा नहीं होने पर आगामी 24 जुलाई और 29 जुलाई को प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किए जाएंगे । बाइट - सुभाष शर्मा , प्रांत अध्यक्ष मध्य प्रदेश सहायक शिक्षक संयुक्त मोर्चा संघ