Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Jul-2021

MP में जेल में झाड़ू लगा रहा IAS फर्जी फैसला बनाकर IAS अवॉर्ड लेने के मामले में जेल में बंद आरोपी संतोष वर्मा अपने बैरक की सफाई समेत अन्य काम खुद कर रहा है। जेलकर्मियों ने उसे झाड़ू लगाने से रोका, तो उसका कहना था कि वह घर में भी झाड़ू खुद ही लगाता था। IAS वर्मा के खिलाफ 27 जून को एमजी रोड पुलिस ने न्यायाधीश की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज किया था। जिसके बाद एमजी रोड पुलिस द्वारा दो बार संतोष वर्मा की रिमांड लेकर उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है। श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित खंडवा शहर में दादाजी दरबार में 21 से 23 जुलाई तक गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा। हालांकि इस दौरान मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा बाहरी जिलों की भीड़ को रोकने मंगलवार रात से जिले की सीमाएं सील कर दी जाएगी। धार्मिक स्थलों के द्वार खुल जायेंगे लंबे समय से बंद पड़े धार्मिक स्थलों के द्वार खुल जायेंगे । गृह मंत्रालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। सभी धार्मिक स्थलों में अब एक समय में 50 लोग जाकर पूजा, अर्चना, प्रार्थना, नमाज अदा कर सकते हैं, लेकिन इस दौरान संबंधित आस्थालय प्रबंधन कमेटी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा। टीके के लिए आधा किलोमीटर लंबी कतारें मध्यप्रदेश के राजगढ़ में टीके के लिए आधा किलोमीटर लंबी कतारें लगीं। टीके के लिए इस तरह की लाइन शायद ही पहले कभी कहीं लगी हों। जिले के नरसिंहगढ़, तलेन और ब्यावरा में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर्स के बाहर लोग सुबह से शाम तक कतारों में खड़े रहे। डोज कम पड़े तो हंगामा भी हुआ। यहां तक कि पुलिस को आकर हालात संभालने पड़े। मध्य प्रदेश की स्थिति देश में सबसे बेहतर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को रोकने के लिहाज से मध्य प्रदेश की स्थिति देश में सबसे बेहतर बताई जा रही है. संक्रमण रोकने के मामले में एमपी 32वें नम्बर पर आ गया है. बीते 24 घण्टे में आंकड़ो की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के कन्फर्म केस केवल 12 आये हैं.