Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Jul-2021

मध्य प्रदेश में जल्द होने वाले उपचुनावों को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है। भले ही अभी चुनावों की तारीखों का एलान नहीं हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने दमोह उपचुनाव की ही तर्ज पर चार सीटों पर होने वाले उपचुनावों में जीत दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को पीसीसी चीफ कमल नाथ ने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर श्यामला हिल्स स्थित अपने निवास पर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं विधायकों की बैठक ली । बैठक की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि इस बैठक में कमलनाथ जी उपचुनाव वाले क्षेत्रों में मंडलम एवं बूथ स्तर तक की जिम्मेदारियों को पदाधिकारियों को सौंपेंगे । और यह चुनाव दमोह उपचुनाव की तर्ज पर ही लड़े जाएंगे । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस कमेटी को लगभग भांग ही माना जाए । और जल्दी ही मध्य प्रदेश की नई कमेटी बनकर तैयार होगी । बाइट ‌- सज्जन सिंह वर्मा , पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक