Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Jul-2021

MP में चुनाव की तैयारी शुरू, कलेक्टरों को लिखा पत्र कोरोना की दूसरी लहर कंट्रोल होने के बाद चुनाव आयोग ने उप चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खंडवा-बुरहानपुर, निवाड़ी, सतना और अलीराजपुर कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि 3 साल से एक ही जगह जमे अधिकारियों को हटाया जाए। चुनाव आयोग के तैयारी शुरू होते ही बीजेपी और कांग्रेस भी एक्शन मोड में आ गए हैं। दर्शन कर लौट रहे भक्तों की जीप खाई में गिरी मध्यप्रदेश से लगे महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में स्थित धार्मिक एवं पर्यटन स्थल ताेरणमाल दर्शन कर लौट रहे भक्तों की जीप खाई में गिर गई। खड़की घाट पर जीप रिवर्स होकर 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। वाहन चकनाचूर हो गया तो खाई में लोगों को ढूंढना मुश्किल हो गया। देर रात सर्चिंग में 8 लोगों के शव मिले। भत्ता बढ़ाए जाने को लेकर कर्मचारी अब लामबंद सरकार ले सकती है अहम फैसला केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी किए जाने के बाद से नाराज चल रहे राज्य कर्मचारियों को खुश करने के लिए सरकार एक अहम फैसला ले सकती है. राज्य सरकार विधानसभा सत्र से पहले कर्मचारियों को वेतन वृद्धि की सौगात दे सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए मंत्रालय स्तर पर प्रक्रिया चल रही है. संभव है कि सरकार राज्य कर्मचारियों को 2 वेतन वृद्धि दिए जाने का फैसले पर मुहर लगा दे. मध्‍य प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना मध्य प्रदेश में करीब 15 दिन तक तेज गर्मी के बाद अब एक बार फिर बारिश (MP Weather Update) की संभावना बढ़ गई है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अनुमान में यह बताया गया है कि मध्‍य प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश ( Heavy Rain) हो सकती है. यही नहीं, इसके साथ ही मौसम विभाग ने मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कुछ जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. शहर के कई अभिभावक सांसद शंकर लालवानी से मिले इंदौर में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जागृत पालक संघ के बैनर तले रविवार को शहर के कई अभिभावक सांसद शंकर लालवानी से मिले। उन्होंने मांग रखी कि हजारों बच्चे स्कूलों की मनमानी से पीड़ित हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों से ट्यूशन फीस के नाम पर वसूली हो रही है।