MP : कोरोना की नई गाइडलाइन जारी मध्य प्रदेश के लिए अब गृह विभाग ने अनलॉक को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. इसका पालन अब प्रदेशवासियों को करना होगा. सरकार ने अभी नाइट कर्फ्यू में किसी तरीके की छूट नहीं दी है. यह गाइडलाइन 31 जुलाई तक लागू रहेगी. इसको लेकर सभी कलेक्टरों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. पूरे मध्य प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा MP में अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे निकाय चुनाव मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों के चुनाव उसी सिस्टम से होंगे, जैसा कमलनाथ चाहते थे। अब महापौर और अध्यक्ष के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे। शिवराज सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि नगरीय निकायों के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही कराएं। 550 मेगावाट सोलर परियोजना के लिए दो कंपनियाें का सिलेक्शन सोलर से भी अब सस्ती बिजली बनेगी। रीवा के बाद आगर में प्रस्तावित 550 मेगावॉट सोलर परियोजना के लिए 12 कंपनियों में दो को चयनित किया गया है। 275-275 की दोनों यूनिटों के लिए दो कंपनियों में 2.44 और 2.45 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराने का ऑफर सरकार को दिया है। ये सबसे सस्ती दर है। सांसद प्रज्ञा ने घर पर लगवाई वैक्सीन विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाली भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर इस बार फिर विपक्ष के निशाने पर हैं। सांसद ने बुधवार को वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने के बजाए घर पर टीका लगवाया। इस पर कांग्रेस ने तंज कसा कि सांसदजी को यह छूट क्यों? सीएम शिवराज के लिए भावुक पल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीन दत्तक पुत्रियों की आज विदाई की बेला है। तीन बारातें शिवराज के घर आई थी। एक पिता की तरह तीन बारातों का शिवराज ने स्वाग किया। इस मौके पर उनके दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल ने भी बारातियों को पुष्पहारों से स्वागत किया। गरज-चमक के साथ पड़ सकती हैं बौछारें 48 घंटों बाद एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभाग में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं, इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।