Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Jul-2021

नैनो यूरिया का उत्पादन उत्तराखण्ड कृषि के लिए होगा वरदान 1 कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने यमुना कालोनी स्थित आवास पर नैनो यूरिया तरल के वर्चुअल बैठक में मृदा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण विषय पर बैठक की। बैठक में कृषि मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि नैनो यूरिया का उत्पादन उत्तराखण्ड कृषि के लिए वरदान साबित होगा । इफको द्वारा नैनो यूरिया तरल रूप से वर्चुअल उद्घाटन करते हुये कृषि मंत्री ने कहा कि नैनो यूरिया की खोज उत्तराखण्ड की मृदा, स्वास्थ और पर्यावरण के स्वास्थ के लिए महत्वपूर्ण है। 2 कोरोना काल के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्य को देखते हुए लायंस क्लब के द्वारा रिमार्केबल जर्नलिस्ट के सम्मान से कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया । आज सुभाष रोड स्थित एक होटल में लायंस क्लब ने वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव को रिमार्केबल जर्नलिस्ट के सम्मान से सम्मानित किया । 3 किच्छा में आज आम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया है उन्होंने कहा कि भाजपा प्रवक्ता उनियाल ने आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड को 300 यूनिट बिजली फ्री देने के वादे पर उत्तराखंड की सम्मानित जनता को भिखमंगा कहा है आम आदमी पार्टी उनके इस कथन का पुरजोर विरोध करती है 4 गदरपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में वन मंत्री अरविंद पांडे ने हरेला पर्व की शुरुआत पौधा लगाकर की और राजकीय इंटर कॉलेज को अटल उत्कृष्ट विद्यालय में बदलकर क्षेत्रवासियों को तोहफा दिया कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्राइवेट स्कूल के बच्चों के समान ही उच्च गुणवत्ता की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को दी जाए इसके लिए सरकार प्रयासरत थी और अटल उत्कृष्ट विद्यालय में जो शिक्षा दी जाएगी वह पूरी तरह अंग्रेजी शिक्षा दी जाएगी 5 मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे से कांग्रेस को किसी भी तरह की उम्मीद नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने तंज कसते हुए कहा है की इन साडे 4 सालों में डबल इंजन स्टार्ट हुआ नहीं और ना ही कोई असर देखने को मिला और अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री दिल्ली गए हैं तो फिर उत्तराखंड के लिए क्या सौगात केंद्र से मिलता है। हालांकि कांग्रेस के इस बयान पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि अगर भाजपा और कांग्रेस सरकार की तुलना कर ली जाए तो पता चल जाएगा कि कौन कितनी बार दिल्ली के दौरे पर रहा। 6 23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक में खेलने के लिए भारत से 119 खिलाड़ियों का दल रवाना हो रहा है. इसको देखते हुए देशवासियों में काफी उत्साह है. हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की ओर से ओलंपिक में खेलने जा रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गईं