महिला ने सड़क पर ही दिया बच्ची को जन्म 1 रुड़की के गुरुकुल नारसन में इंसानियत शर्मशार होने का मामला सामने आया है । दरसल गुरुकुल नारसन में हाइवे के किनारे एक गरीब परिवार रहता है , परिवार की गर्भवती महिला ने सड़क पर ही एक बच्ची को जन्म दिया है । वहीं परिवार के मुखिया राजेश ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती थी, जिसकी डिलेवरी होनी थी, महज अस्पताल से 100 कदम दूरी पर ही गर्भवती महिला ने सड़क पर एक बच्ची को जन्म दिया हैं , बच्ची के जन्म के बाद बच्ची का पिता नवजात बच्ची को गुरुकुल नारसन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आया जबकि उक्त व्यक्ति जच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने में असमर्थ था 2 आबकारी मंत्री यशपाल आर्य ने आज विधानसभा में आबकारी विभाग से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ विधान सभा कक्ष में बैठक की समीक्षा की गयी। बैठक में अवैध शराब की रोकथाम के लिए प्रवर्तन दल और छापेमारी में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2051 करोड रूपये के सापेक्ष 2267 करोड रूपये का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है, जो 114 प्रतिशत अधिक है। 3 उत्तराखंड भाजपा के सभी सात मोर्चो के प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई । बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने मोर्चे के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि चुनाव में मोर्चो की क्या कुछ भूमिका रहेगी उन सब चीजों को लेकर आज मोर्चो के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है 4 किच्छा के शहरी क्षेत्र से पिछले 1 महीने से नाबालिक बच्ची का सुराग न लगने से भड़के परिजनों ने आज किच्छा कोतवाली परिसर के बाहर उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर दिया। 5 कुमाऊँ के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में एक बार फिर से जूनियर डॉक्टरों के द्वारा मरीज के तीमारदारों के साथ बदसलूकी किये जाने का मामला सामने आया है। देर रात अस्पताल में जमकर हंगामा और मारपीट हुई जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, दरअसल हल्द्वानी के धानमिल में रहने वाले योगेश अपने पिता का इलाज कराने अस्पताल आये थे जहां जूनियर डॉक्टरों ने उनके साथ जमकर मारपीट और बदसलूकी की, मारपीट में मरीज के परिजनों को काफी चोट आई है। जिनको बेस हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया है। 6 धारचूला कुलागाड नाले में बीआरओ का बडा पुल 48 मीष् लम्बा लागत लगभग 4 करोड जो भयंकर बरसाती नाले के बहाव में पूर्ण रूप से जमींदोज होगया ।बीआरओ द्वारा संचालित उक्त मार्ग चायना बोर्डर ओर दारमा वह अन्य वैलीयो कै लगभग 150 गांवों को जोड़ता है । अती महत्वपूर्ण की सामरिक दृष्टि कि सडक का पुल जल्द बनना अभी संभव नहीं लग रहा उपजिलाधिकारी ने एस डी आर एफ की मदद से वैकल्पिक मार्ग बनाया है । 7 वन मंत्री हरक सिंह रावत के पूर्व प्रेस सचिव और कोविड प्रतिनिधि बेस हॉस्पिटल कोटद्वार सुधीर बहुगुणा ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। काफी लंबे समय सुधीर बहुगुणा सोसल मीडिया के माध्यम से मंत्री से अपने भुगतान की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन मंत्री के द्वारा पीड़ित कार्यक्रता का भुगतान नही किया गया जिस कारण आज मजबूरन वन मंत्री के पूर्व प्रेस सचिव सुधीर बहुगुणा ने अपनी भुगतान की मांग को लेकर कोटद्वार में भाजपा कैंप कार्यालय, महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्था के ऑफिस एवं वन मंत्री के आवास में सांकेतिक धरना दिया ।